VIDEO: नाली के पानी से विधायक ने किया स्नान, क्यों पड़ गई ऐसे विरोध की जरुरत

| Updated: Sep 21, 2022, 03:15 PM IST

This browser does not support the video element.

VIDEO: गोड्डा जिले में NH 133 की हालत बद से बदतर होते जा रही है. हालात ऐसे हैं कि पता ही नहीं चलता गड्ढे में सड़क है या फिर सड़क में गड्ढा. हंसडीहा से लेकर मेहरमा तक स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है.गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे इस नेशनल हाईवे को लेकर काफी बयान देते रहते हैं. अगर बात मेहरमा की की जाए तो मेहरमा और बाराहाट के सीमा के पास इतना बड़ा गड्ढा बन चुका है कि वहां आराम से लोग स्नान कर सकते हैं. कल इसी घंटे में एक व्यक्ति ने सर मुंडा कर पिंड दान कर दिया था. जिस वक्त यहां पिंड दान कार्यक्रम चल रहा था उस वक्त झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन यहां से कुछ किलोमीटर दूरी पर आए हुए थे. महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह भी मुख्यमंत्री के साथ ही थीं. इस घटना के बाद विधायक श्रीमती पांडे इसी गड्ढे में आज सुबह से बैठ गई हैं. बकायदा उन्होंने लोटा लेकर स्नान किया, अब वे कह रही हैं कि वही धरना देंगे जब तक सड़क मरम्मत नहीं होगी तब तक वह यहीं इसी गड्ढे में बैठी रहेंगी