Video: दिल्ली और NCR के शहरों को पहले बारिश ने सताया, क्या अब प्रदूषण की आफत करेगी परेशान ? | Pollution Report

| Updated: Oct 14, 2022, 09:14 PM IST

This browser does not support the video element.

Video: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और इससे सटे उत्तर भारत के कई शहरों में जब मॉनसून की बारिश खत्म हो जाती है और हवाओं का रुख बदल जाता है तब प्रदूषण एक बड़ी आफत बनकर दस्तक देता है. प्रदूषण अक्टूबर से फरवरी के बीच अधिक राहत है और इसमें पीक पर पहुंचता है दिसम्बर और जनवरी में जब धुंध, कोहरा और कुहासा दिल्ली और NCR के आसमान को ढँक कर रखते हैं. ऐसे में स्थानीय प्रदूषण बिखरता नहीं बल्कि हवाओं में निचले स्तर पर बना रह जाता है और यही प्रदूषण दिल्ली को गैस चैंबर बना देता है. DNA Hindi पर प्रदूषण अपडेट में जानिए क्या है वर्तमान स्थिति और आने वाले दिनों में कैसा रहेगा प्रदूषण का स्तर? Pollution Update