VIDEO: नेनो यूरिया और ड्रोन खेती में लाएंगे क्रांतिकारी बदलाव, किसानों की आय होगी दुगनी

| Updated: Jun 01, 2022, 04:47 PM IST

This browser does not support the video element.

VIDEO: नेनो यूरिया की एक आधा लीटर की बोतल 45 किलो के एक यूरिया बैग का काम कर सकती है. एक बोतल से एक एकड़ फसल में ड्रोन की मदद से छिड़काव किया जा सकता है. एक किसान खेत में यूरिया बिखेरकर पूरे दिन में 2-3 एकड़ खेत में ही यूरिया लगा सकता है लेकिन ड्रोन और नेनो यूरिया की मदद से दिन भर में 30 एकड़ जमीन में यूरिया लगाया जा सकता है