दक्षिण भारत के कई शहरों में भारी बारिश जारी, कश्मीर सहित उत्तर भारत के पहाड़ों के लिए भी हो जाएं तैयार | Weather Report

| Updated: Nov 03, 2022, 03:56 PM IST

This browser does not support the video element.

Video: दक्षिण भारत के राज्यों पर लगातार पूर्वी आर्द्र हवाएं चल रही हैं जिससे Northeast Monsoon सक्रिय बना हुआ है. आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के कई शहरों में मध्यम से भारी बारिश जारी रहने की संभावना है. दूसरी ओर उत्तर भारत की तरफ एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) आने वाला है जो पहाड़ों से लेकर मैदानी (Weather will be changed over Hills and Plains of north India) भागों तक के मौसम को बादल कर रख देगा. शुरुआत कश्मीर से होगी बाद में बारिश और बर्फबारी हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड तक पहुँच सकती है. पंजाब और हरियाणा में बारिश का है अनुमान | Weather Report