This browser does not support the video element.

Updated: Aug 12, 2022, 12:40 PM IST

Video: Independence Day 2022- साल 1955 में रूस की धरती पर क्यों बरसाए गए नेहरु के कदमों में गुलाब

वहीं देश की दूसरी बड़ी घटना जवाहर लाल नेहरू का सोवियत दौरा था.. वो 7 जून 1955 को सोवियत संघ पहुंचे थे। इस दौरे पर रूस ने भारत में भारी उद्योग लगाने में मदद करने को लेकर सहमति जताई। इस दौरे के बाद दुनिया में भारत की एक अलग छवि बनी। इस दौरे पर एक खास बात यह थी कि जब नेहरू जिस रास्ते से गुजर रहे थे, उस दौरान उन पर कुछ लोगों ने गुलाब भी बरसाए थे