This browser does not support the video element.
Updated: Nov 02, 2023, 12:28 PM IST
Apple Hacking Alert का मामला क्या है, मोदी सरकार पर क्यों लगे जासूसी के आरोप?
Apple iPhone Hacking Alert: 'Apple ने अलर्ट किया है सरकार मेरे फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है...' 31 अक्टूबर को विपक्षी नेताओं (INDIA Opposition) के इस दावे ने सनसनी फैला दी. कांग्रेस नेताओं- शशि थरूर (Shashi Tharoor), केसी वेणुगोपाल (K C Venugopal), पवन खेड़ा (Pawan Khera), महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra), प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi), असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) समेत कई नेताओं ने स्क्रीनशॉट्स शेयर किए. विपक्षी नेताओं ने दावा किया कि उनके एप्पल फोन (Apple iPhone Hacking Alert) पर उन्हें वॉर्निंग मेसेज आया है. बाद में, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके नरेंद्र मोदी सरकार (PM Modi) पर विपक्षी नेताओं की जासूसी कराने का आरोप लगाया. अब इस मामले को लेकर एप्पल ने क्या कहा साथ ही साइबर एक्सपर्ट (Cyber Expert) की क्या राय है, जानिए आज के एक्सप्लेनर में.