This browser does not support the video element.
Updated: May 02, 2022, 07:04 PM IST
Video : अलग-अलग दिन क्यों मनाई जाती है ईद? ईद त्योहार और चांद का क्या है कनेक्शन?
आपने अक्सर सुना होगा कि ईद दो दिन मनाई जा रही है, इसे लेकर काफी मतभेद भी होते रहे हैं. इसी साल 2 मई और 3 मई को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. ईद का ये त्योहार चांद देखकर ही मनाया जाता है. लेकिन हर बार ईद का चांद या तो देर से नजर आता है या फिर अगले ही दिन नजर आता है. लेकिन आखिर ऐसा होता क्यों है, चांद का ईद से कनेक्शन क्या है?