Video: Papua New Guinea- PM Modi का Papua New Guinea का ये दौरा इतना खास क्यों, China को क्यों लगी मिर्ची?

| Updated: May 22, 2023, 05:42 PM IST

This browser does not support the video element.

G7 समिट में भाग लेने के बाद पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनिया देश पहुंचे. वहां एयरपोर्ट पर पहुंचते ही वहां के पीएम जेम्स मारापे ने पीएम मोदी के पैर छूकर उन्हें प्रणाम किया. वहीं पीएम मोदी ने भी जेम्स मारापे को गले से लेकर अभिवादन स्वीकार किया. हर तरफ ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इसके साथ ही पीएम मोदी भारत के ऐसे पहले प्रधानमंत्री है, जिन्होंने पापुआ न्यू गिनी की यात्रा की. इस देश की आबादी बेहद कम है, साथ ही यहां की सिर्फ 18 फीसदी आबादी ही शहरवासी है, बाकी लोग गांवों में ही रहते हैं. इसके बावजूद भारत के लिए ये देश आखिर क्यों इतना जरूरी है?