This browser does not support the video element.

Updated: Sep 21, 2023, 02:57 PM IST

Women Reservation Bill: क्या है महिला आरक्षण बिल, जिसे लेकर साथ आए BJP-Congress, हर सवाल का जवाब

Women Reservation Bill Explained: संसद का पांच दिन का स्पेशल सेशन चल रहा है. और सेशन के शुरू होते ही महिला आरक्षण लागू करने के मुद्दे ने जोर पकड़ लिया है. मोदी कैबिनेट ने महिला आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी है. लगभग 27 साल से पेंडिंग पड़े इस बिल को सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी दलों तक सभी पारित करने की मांग कर रहे हैं. तो आखिर ये महिला आरक्षण बिल है क्या, और अगर ये पारित हो जाता है तो इससे महिलाओं के लिए क्या फायदे होंगे? कितनी सीटें मिलेंगी? चलिए समझते हैं.