Knowledge: शुभ-अशुभ से अलग इन 5 वजहों से फड़कती हैं आंखें

आंखों के फड़कने को अक्सर शुभ-अशुभ से जोड़ा जाता है. धार्मिक मान्यताओं से अलग आंखों के फड़कने के पीछे एक पूरा विज्ञान है.

| Updated: Feb 08, 2022, 04:38 PM IST

1

अगर आपकी आंखें बार-बार फड़कती हैं तो हो सकता है कि आपकी आंखों की मांसपेशियों में कुछ समस्या हो. अगर आंखें बहुत ज्यादा फड़क रही हैं तो एक बार अपनी आंखों की जांच जरूर करवा लें. हो सकता है कि आपके चश्मे के नंबर में कुछ बदलाव हुआ हो या होने वाला हो.

2

अगर आप किसी बात को लेकर बेहद तनाव में हैं और लगातार उसके बारे में सोचते हैं तो हो सकता है कि इस वजह से आपकी आंखें फड़क रही हों. तनाव की वजह से अक्सर ऐसा होता है कि आपकी नींद बार-बार टूटती हो.

3

किसी दिन अगर रात भर आप ठीक से सोए नहीं हों या लंबे समय तक जगकर कोई किताब पढ़ी हो या फिल्म देखी हो तो इस वजह से भी आंखें फड़क सकती है. कंप्यूटर या लैपटॉप पर बहुत ज्यादा काम करने की वजह से भी ऐसा हो सकता है.

4

आंखों में सूखापन भी एक वजह है जिसके कारण आपकी आंखें लगातार फड़क सकती हैं. आंखों में एलर्जी या बहुत पानी आने की वजह से भी यह समस्या हो सकती है.

5

मैग्नीशियम की कमी की वजह से भी आंखें फड़क सकती हैं. इसके अलावा, बहुत अधिक चाय-कॉफी पीने या शराब नशीले पदार्धों के सेवन की वजह से भी ऐसा हो सकता है.