भारत में कुल जनसंख्या के 38 प्रतिशत लोग शाकाहारी हैं. इतनी बड़ी संख्या की वजह से शाकाहारी लोगों की सूची में भारत सबसे ऊपर है.
2
भारत ने अबतक संयुक्त राष्ट्र के 49 पीसकीपिंग मिशन्स में ढाई लाख से अधिक शांतिदूतों को तैनात किया है. इस संख्या से भारत संयुक्त राष्ट्र के मिशन में सबसे अधिक योगदानकर्ता की सूची में पहुंच गया है.
3
2013 में सफलता से लॉन्च हुए मंगलयान का बजट 74 मिलियन डॉलर था. जबकि हॉलिवुड में बने ग्रैविटी फिल्म का बजट 100 मिलियन डॉलर था.
4
अमेरिका के ठीक बाद भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अंग्रेजी बोलने वाला देश है.
5
नासा के उपग्रहों से पता चला था कि चीन और भारत हरियाली के मामले सबसे आगे हैं.
6
भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़े रेलवे नेटवर्क में से एक है. भारतीय रेलवे में प्रतिदिन यात्रा करने वाले लोगों की संख्या ऑस्ट्रेलिया की पूरी आबादी के बराबर है. साथ ही भारतीय रेलवे ही सबसे अधिक नौकरी प्रदान करता है.
7
महराष्ट्र के शनि शिंगणापुर गांव के बारे में यह तथ्य प्रसिद्ध है कि किसी भी घर में दरवाजे नहीं हैं. यहां की खास बात यह है कि दरवाजे न होने के बावजूद भी चोरी की एक भी घटना नहीं होती है.
8
दुनिया के सभी मसालों का 70% भारत से निर्यात होताहै. हमारा देश मुख्य रूप से काली मिर्च, लाल मिर्च, हल्दी, अदरक, इलायची, धनिया, जीरा, सौंफ, मेथी, अजवाइन, जायफल, जावित्री, लहसुन, इमली और वनिला का निर्यात मुख्य रूप से करता है.
9
शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंटरनेट का पहुंचना बहुत आसान हो गया है. साल 2022 की बात करें तो 658 मिलियन इंटरनेट यूजर्स के साथ भारत शीर्ष स्थान पर मौजूद है.
10
भारत को त्योहारों की भूमि कहा जाता है, जहां सभी धर्मों के लोग एक जुट होकर रहते हैं. भारत के त्यौहार इस देश की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को वास्तविक रूप से प्रदर्शित करता है.