IPL 2022: अश्विन और अय्यर को रिटेन नहीं करेगी दिल्ली कैपिटल्स! ये हो सकती है वजह

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Nov 24, 2021, 01:08 PM IST

r ashwin

अश्विन को आईपीएल 2019 से पहले पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) से दिल्ली कैपिटल द्वारा ट्रेड किया गया था.

डीएनए हिंदी: क्रिकेट की दुनिया में कब क्या हो जाए, कहा नहीं जा सकता. फटाफट क्रिकेट के आईपीएल वर्जन ने कई खिलाड़ियों को मौका दिया है लेकिन कई बार दिग्गज खिलाड़ी नियमों की वजह से टीम में अपनी जगह ढूंढ़ने के लिए संघर्ष करते नजर आते हैं.

खबर है कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस बार टीम में जगह नहीं बना पाएंगे. इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया है. अश्विन को लगता है कि उन्हें फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को भी टीम बाहर कर सकती है. अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने ये बातें स्वीकार की.

अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मुझे दिल्ली से रिटेन नहीं किया जा रहा है. ​यदि मुझे रिटेन किया जा रहा होता तो अब तक पता चल जाता.

ये हो सकती है वजह
दरअसल चार रिटेन किए गए खिलाड़ियों में अधिकतम तीन भारतीय या अधिकतम दो विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. दो नई फ्रेंचाइजी लखनऊ और अहमदाबाद के जुड़ने से आईपीएल में टीमों की संख्या आठ से बढ़कर दस हो गई है. आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले इस बात पर मंथन शुरू हो गया है ​कि आखिर किस खिलाड़ी को रिटेन, किसे रिलीज करना है.

अश्विन को आईपीएल 2019 से पहले पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) से दिल्ली कैपिटल द्वारा ट्रेड किया गया था और तब से 28 मैचों में 20 विकेट लेने के बाद वह  सेटअप का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं.

दूसरी ओर शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अय्यर को फ्रेंचाइजी ने 2018 में आईपीएल नीलामी में 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह दो सीजन फ्रेंचाइजी के कप्तान रह चुके हैं. हालांकि अब उनकी जगह विकेटकीपर ऋषभ पंत ले चुके हैं.

बड़ा सवाल ये कि अश्विन ने ऐसा क्यों सोचा?
दरअसल, टीम मैनेजमेंट को दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ी या फिर तीन भारतीय और एक विदेशी खिलाड़ी का संयोजन चुनने का विकल्प है. आईपीएल की ​परिस्थितियों को देखते हुए ज्यादातर टीमें दो भारतीय और दो विदेशी खिलाड़ियों का विकल्प चुन सकती हैं.

ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों में अश्विन को अपनी जगह मुश्किल लग रही है. टीम के पास कप्तान ऋषभ पंत, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अवेश खान जैसे खिलाड़ी हैं. इस टीम ने आईपीएल 2021 में फ्रेंचाइजी को प्लेऑफ तक पहुंचाया, ऐसे में टीम पंत और अनुभवी धवन के साथ जा सकती है.

हालांकि अश्विन ने अय्यर का नाम लेकर चौंकाया है क्योंकि उन्होंने चोट से उबरने के बाद कई बेहतरीन पारियां खेली हैं इसलिए टीम मैनेजमेंट उन्हें रिटेन करने में दिलचस्पी नहीं लेगा, इसकी संभावना कम है. यदि टीम मैनेजमेंट भारतीय खिलाड़ियों में एक बल्लेबाज और एक गेंदबाज लेती है, तब पंत अय्यर पर भारी पड़ सकते हैं, जबकि अश्विन की जगह अवेश खान ले सकते हैं.