डीएनए हिंदी: 'नाम गुम जाएगा' और 'दिल ढूंढता है' जैसे सुपरहिट गानों को गाने वाले मशहूर गजल गायक भूपिंदर सिंह (Bhupinder Singh) को देश ने खो दिया है. गीतों के संसार में जो मकाम उन्हें हासिल हुआ है वह बेहद कम लोगों को मिला है. उन्होंने अपने 5 दशक लंबे करियर में गीतकार से लेकर संगीतकार तक की भूमिका सफल तरीके से निभाई है. हर म्यूजिशियन के मन में उन्हें लेकर क्रेज रहा है. संगीत की दुनिया के वह अनोखे सुपरस्टार भी रहे हैं.
भूपिंदर सिंह ने धर्म कांटा फिल्म में दुनिया छुटे यार न छुटे, थोड़ी सी जमीन थोड़ा आसमान, दिल ढूंढता है, नाम गुम जाएगा जैसे कई प्रसिद्ध गाने दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के साथ गाया था. गायन के क्षेत्र में अपनी जादुई आवाज बिखेरने वाले भूपिंदर सिंह में एक कला और थी. वह गिटार बेहद शानदार बजाते हैं. कई हिट फिल्मों में उन्होंने गिटारिस्ट की भूमिका निभाई है.
Bhupinder Singh Death: गायक भूपिंदर सिंह का 82 साल की उम्र में हुआ निधन, शानदार गानों से बनाई थी पहचान
कब-कब गिटारिस्ट बने भूपिंदर सिंह?
यादों की बारात फिल्म का प्रसिद्ध गीत चुरा लिया है तुमने जो दिल को, गाने में गिटार भूपिंदर सिंह ने बजाया था. वह दम मारो दम, महबूबा-महबूबा, चिंगारी कोई भड़के जैसे गानों में गिटार बजा चुके हैं. अपनी पत्नी मिताली सिंह के साथ वह कई गजलों को आवाज दे चुके हैं.
.
Bhupinder Singh: आवाज ही जिनकी पहचान थी, उनके 10 सदाबहार गाने जिन्हें जमाना हमेशा गुनगुनाएगा
पहली बार कब थामा गिटार?
हंसते जख्म फिल्म में एक गाना है तुम जो मिल गए हो तो ये लगता है गाने में गिटार भूपिंदर सिंह ने ही बजाया था. यहीं से उनके गिटार का जलवा लोगों ने देखा. फिर उन्होंने जो कुछ किया वह इतिहास है.
मुंबई में ली आखिरी सांस
भूपिंदर सिंह को करीब 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था क्योंकि उन्हें पेशाब में किसी तरह का संक्रमण था। जांच के बाद पता लगा कि वह कोविड-19 से संक्रमित थे. संदिग्ध पेट के कैंसर के कारण शाम लगभग सात बजकर 45 मिनट पर उनका निधन हो गया, उन्हें कोविड-19 था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.