BSEB Bihar Board Admit Card 2023 बिहार बोर्ड जारी करेगा Practical exam प्रवेश पत्र, जानें कैसे करें डाउनलोड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 19, 2022, 10:49 AM IST

जल्द ही जारी होगा बिहार बोर्ड के प्रैक्टिकल परीक्षा का प्रवेश पत्र, जानें कब घोषित होगा परीक्षाओं का रिजल्ट

डीएनए हिंदी: बिहार बोर्ड के 12वीं कक्षा स्टूडेंट्स अपने प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इंतजार कर रहे हैं. उनका यह इंतजार कुछ ही घंटों में समाप्त हो जाएगा. बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड बीएसईबी अब से कुछ ही देर में प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. अभ्यर्थी अपने इन एमिडट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट -biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं. एजुकेशन बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने वाले नोटिफि​केशन पहले ही जारी कर चुका है. 

पढ़ें-UP: मां की नींद की वजह से 18 महीने के मासूम की चली गई जान, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

वेबसाइट पर जाकर ऐसे डाउनलोड करें अपना प्रवेश पत्र

बिहार बोर्ड के 12वीं के स्टूडेंट्स की प्रैक्टिकल परीक्षाओं (Bihar Board 12th Practical Exam Admit Card) के लिए एडमिट कार्ड कुछ ही देर में जारी किया जा सकता है. इसे स्टूडेंट्स बीएसबीई की होम वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. प्रैक्टिकल प्रवेश डाउनलोड करने के लिए अभ्यार्थियों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ के साथ जन्मतिथि डालनी होगी. हॉल टिक जारी होते ही यह डाउनलोड करने के स्टेप्स लिंक भी जारी कर दिया जाएगा. 

पढ़ें-Lionel Messi: जीत के बाद मां को देख बच्चों की तरह रोए मेसी, वीडियो देख दिल भर जाएगा 

20 जनवरी को होगी प्रैक्टिकल परीक्षा

बिहार बोर्ड के 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी गई है. फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा 20 जनवरी से शुरू होगी. वहीं बीएसईबी 2023 की मैन बोर्ड एग्जाम 1 फरवरी 2023 से शुरु होंगे. वहीं रिजल्ट की बात करें बिहार बोर्ड द्वारा 12वीं के परिणाम मार्च से अप्रैल 2023 के बीच घोषित किए जा सकते हैं. हालांकि अभी तक इसकी कोई एक निश्चीत डेट घोषित नहीं की गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

bseb bihar board admit practical card issued bseb website how to download admit card bseb board exam 2023