Covid-19 Updates: चीन समेत 5 देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों से भारत में टेंशन, स्वास्थ्य मंत्री ने आज बुलाई बड़ी बैठक

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 21, 2022, 06:46 AM IST

Corona Virus

Coronavirus Updates: चीन में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केंग्र सरकार ने भी राज्यों को एडवायजरी जारी कर अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.   

डीएनए हिंदीः चीन में कोरोना (Corona Virus) के बढ़ते मामलों को लेकर भारत भी अलर्ट हो गया है. दुनिया के 5 देशों में कोरोना के मामलों में अचानक तेजी आ गई है. भारत सरकार भी इसे लेकर अलर्ट हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नए पॉजिटिव केसों का सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने को कहा है, ताकि अगर कोई नया वैरिएंट मौजूद हो तो उसका पता लगाया जा सके. इतना ही नहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना से निपटने के हालात को लेकर आज सुबह 11 बजे अहम बैठक भी बुलाई है. 

केंद्र ने सभी राज्यों को भेजी चिट्ठी   
चीन, जापान, अमेरिका, ब्राजील और कोरिया में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर जीनोम सिक्ववेंसिंग बढ़ाने को कहा है. इसके जरिए नए वेरिएंट और उसके फैलाव का पता चल सके. सभी राज्यों को निर्देश जारी कर जीनोम सिक्वेंसिंग के सभी मामलों को INSACOG (Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium) के जरिए रिपोर्ट करने को कहा गया है.  

ये भी पढ़ेंः चीन में बढ़ते मामलों पर भारत में भी कोरोना अलर्ट जारी, कब से लगेगा लॉकडाउन?

बैठक में कौन-कौन होगा शामिल 
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया समेत स्वास्थ्य, आयुष विभाग के सचिव शामिल होंगे. इसके अलावा फार्मास्यूटिकल्स विभाग, बायो तकनीक विभाग, ICMR के महानिदेशक राजीव बहल, नीति आयोग के सदस्य (हेल्थ) वीके पॉल,  NTAGI चेयरमैन एन के अरोड़ा और दूसरे सीनियर अधिकारी शामिल होंगे.  

क्या भारत को भी है कोरोना का खतरा?
बता दें कि जानकार चीन में कोरोना की तीन लहरों के आने का दाववा कर रहे हैं. इसमें से पहली लहर नए साल पर ही आ सकती है. दावा किया जा रहा है कि चीन में अगले 90 दिनों में 60 फीसदी आबादी कोरोना की चपेट में आ सकती है. इसकी सबसे बड़ी वजह बुजुर्गों में कम वैक्सीनेशन है. चीन में कोविड की भीषण लहर और भारत में स्थिति पर सरकार के कोविड वर्किंग ग्रुप के प्रमुख डॉ एनके अरोड़ा ने कहा कि भारत ने Omicron संक्रमण वाली तीसरी लहर को अच्छे से झेला था. भारत की बात करें तो यहां बड़े स्तर पर टीकाकरण किया जा चुका है. यहां व्यस्कों को टीका लग चुका है. एनके अरोड़ा ने ये जानकारी भी दी है कि दुनिया में अब तक जितने भी कोरोना के सब वैरिएंट आए हैं, उनके मामले भारत में मिल चुके हैं. हमें नए वेरिएंट को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.