Weather Alert: दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का रेड अलर्ट, यूपी में रात्रि बस सेवा पर रोक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 21, 2022, 10:56 AM IST

दिल्ली-एनसीआर में ठंड फिर बढ़ेगी

Weather Update: मौसम विभाग ने 22 दिसंबर से कड़ाके की ठंड पड़ने और शीतलहर की संभावना जताई है.

डीएनए हिंदीः दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ले लिया है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में घने कोहरे ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में तापमान में और गिरावट आने के साथ ही कोहरा भी लोगों को परेशान करेगा.  

यूपी में रात्रिकालीन बस सेवा बंद
कोहरे के प्रकोप को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. यूपी के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि घने कोहरे के कारण हो रहे हादसों को देखते हुए राज्य सरकार ने रोडवज बसों की रात्रिकालीन सेवा मंगलवार रात से बंद करने का फैसला किया है. घना कोहरा होते ही यूपी रोडवेज की बसें रास्तों में बस स्टेशन, ढाबा, थाना, पेट्रोल पंप या टोल प्लाजा पर रोक दी जाएंगी. बसें वहां से तभी रवाना होंगी जब कोहरा छंट जाएगा. 

ये भी पढ़ेंः चीन में कोविड का कहर, जीरो कोविड पॉलिसी और लॉकडाउन से भी क्यों नहीं थमी महामारी? 5 पॉइंट्स में समझिए  

इन दिनों कड़ाके की ठंड और कोहरे ने उत्तर भारत को अपनी चपेट में लिया हुआ है. मौसम विभागा ने कड़ाके की ठंड के साथ ही कुछ दिन घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के इलाकों में अगले पांच दिनों तक शीतलहर चलेगी. IMD की मानें तो 22 से 25 दिसंबर के बीच पंजाब के कुछ इलाके प्रचंड शीतलहर की चपेट में रहेंगे.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर 

Weather Alert  weather update