FIFA World Cup 2022: गोल्डन बूट विनर किलियन एम्बाप्पे इश्क के भी चैंपियन, एक्ट्रेस के बाद इस ट्रांस मॉडल को कर रहे डेट

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 19, 2022, 08:35 AM IST

Kylian Mbappe love controversy 

फ्रांस के स्टार प्लेयर Kylian Mbappe फुटबॉल ग्राउंड के साथ-साथ रियल लाइफ में भी तहलका मचा रहे हैं. एम्बाप्पे अपनी लव लाइफ को लेकर भी खबरों में हैं.

डीएनए हिंदी: FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का खिताब जीत लिया है. पेनल्टी शूटआउट तक गए इस फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया. फ्रांस की हार भले ही हुई है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में अगर कोई है तो वे हैं  सुपरस्टार प्लेयर किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe). किलियन एम्बाप्पे खेल के मैदान के साथ-साथ मैदान के बाहर भी चर्चा में रहते हैं. एम्बाप्पे की लव लाइफ भी उनकी खेल की तरह इंटरेस्टिंग है. एक्ट्रेस एम्मा स्मेट के साथ संबंध तोड़ने के बाद किलियन एम्बाप्पे कई महीनों से प्रसिद्ध मॉडल इनेस राऊ को डेट कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एम्बाप्पे और राऊ कई महीनों से रिलेशनशिप में हैं और पहली बार इसी साल मई में कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान साथ देखे गए थे. इस कपल को बाद में कई मौकों पर रोमांटिक पलों को शेयर करते हुए देखा गया है. 

कौन हैं इनेस राऊ?

PSG और फ्रांस के स्ट्राइकर के बारे में अफवाह है कि वे कुछ महीनों से इनेस राउ को डेट कर रहे हैं और कई रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कपल को हाल ही में एक याच पर एक साथ समय बिताते हुए देखा गया था. 1990 में पेरिस में जन्मी इनेस राउ के पेरेंट्स अल्जीरियाई हैं.

 

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान का सीरीज हारना तय, मुल्तान की पिच पर भी दोहराई रावलपिंडी वाली गलती

2014 में, प्लेबॉय कवर पर फीचर करने वाली राऊ पहली ट्रांसजेंडर मॉडल बनीं. 3 साल बाद वह दूसरी बार फिर से कवर पर थीं. हालांकि, प्लेबॉय के साथ उनकी जर्नी कई लोगों को रास नहीं आई और कवर पर दिखाई देने के लिए राऊ को बड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें - FIFA World Cup 2022: कौन है यह बिकिनी मॉडल जो कतर में अपने टैटू की वजह से छा गई है, देखें तस्वीरें

2017 में राऊ के सपोर्ट में प्लेबॉय के संस्थापक ह्यू हेफनर के बेटे कूपर हेफनर ने लिखा, "हमें एक साथ मिलकर ज्यादा खुली दुनिया के लिए लड़ना चाहिए. नफरत की कोई जगह नहीं हो और एक्सेप्टेंस हो."

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में एम्बाप्पे की परफॉर्मेंस बेहद शानदार रही है. फ्रांस भले ही मुकाबला हार गया हो लेकिन एम्बाप्पे ने दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है. साल 2018 में भी उन्होंने इस खिताब को अपने नाम किया था, जिसकी बदौलत फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप में दूसरी बार जीत दर्ज की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

sports news football news Kylian Mbappe