डीएनए हिंदी: आजकल लोग ऑनलाइन पेमेंट (Online Payment) के लिए सबसे ज्यादा क्यू आर कोड का इस्तेमाल करते हैं. यह बेहद आसान प्रक्रिया वाला होता है लेकिन कई बार तो इसके चलते लोग मुसीबत का सामना करना पड़ता है. डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) और ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) आसान, तेज़ और सुरक्षित भी हैं। लेकिन दूसरी तरफ इसने ऑनलाइन धोखाधड़ी की दर भी बढ़ा दी है. फ़िशिंग लिंक, सिम स्वैप, विशिंग कॉल और अन्य के माध्यम से साइबर धोखाधड़ी में क्यू आर कोड की भूमिका होती है. ऐसा ही एक फ्रॉड QR code scam है.
दरअसल, कई लोग क्यूआर कोड स्कैम के शिकार हो जाते हैं. साइबर फ्रॉड्स (Cyber Fraud) करने वाले क्यूआर कोड का उपयोग करके लोगों का बैंक अकाउंट तक खाली कर देते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में एक शख्स को जालसाजों ने क्यूआर कोड के जरिए धोखा देने की कोशिश की, जिसमें उन्होंने पीड़ित को क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर पैसे भेजने को कहा और यहीं से क्यू आर कोड के स्कैम की शुरुआत हुई थी.
मात्र 50 रुपये में आपके घर पहुंचेगा PVC Aadhar Card, जानें ऑर्डर करने आसान तरीका
जानकारी के मुताबिक शख्स ने OLX पर एक आइटम को लिस्ट किया तो एक यूजर लिस्ट कीमत पर आइटम खरीदने के लिए तैयार हो गया. इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए उपयोगकर्ता ने तुरंत पेमेंट शुरू करने के लिए यूपीआई आईडी, बैंक अकाउंट मांगा. यह पहले से ही संदिग्ध था क्योंकि वह न तो सामान देखने आया और न ही उसने मोलभाव किया. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह थी कि उसने वॉट्सऐप पर एक क्यूआर कोड भेजा, जिस पर राशि लिखी हुई थी और पेमेंट प्राप्त करने के लिए इसे स्कैन करने के लिए कहा. इस बीच उन्होंने लगातार फोन और मैसेज किया जिससे ट्रांजेक्शन जल्दी हो.
सिंगल चार्ज में 320 KM तक दौड़ता है यह स्कूटर, जानें ऐसे ही 3 स्कूटर के बारे में
क्यूआर कोड का उपयोग करके पैसे भेजना कोई नई या समस्या नहीं है. यहां अहम बात यह है कि पैसे भेजने के लिए भी वह शख्स एक ओटीपी मांग रहा था. ऐसे में खास बात यह है कि सामने वाला शख्स समझदार था. वह समझ गया था कि उसके साथ झोल हो सकताहै और उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया. ऐसे में यदि वह शख्स ओटीपी दे देता तो उस शख्स का बैंक खाली हो जाता. ऐसे में एक खास बात यह है कि क्यू आर कोड के किसी भी पेमेंट को पाने के लिए आपको ओटीपी नहीं देना होगा. अगर आपने ओटीपी दे दिया तो आपका बैंक अकाउंट खाली होना तय है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.