Redmi K50i पर मिल रहा 16,500 का जबरदस्त डिस्काउंट, प्रीमियम फीचर्स से लैस है फोन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 23, 2022, 07:05 PM IST

Xiaomi अपने Redmi सीरीज के प्रीमियम फोन पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है जिससे यूजर्स को बजट रेंज में प्रीमियम फोन मिल सकता है.

डीएनए हिंदी: साल 2022 खत्म हो रहा है तो मार्केट में एक जबरदस्त ईयर एंडर सेल चल (Year Ender Sale 2022) रही है. इसमें कई बेहतरीन ऑफर्स भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक ऑफर चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी (Xiaomi) लेकर आई है. कंपनी अपनी प्रीमियम सीरीज के Redmi K50i फोन की कीमतों में 2000 रुपये की कटौती कर दी है.  इसके अलावा एक्सचेंज और अलग-अलग ऑफर्स का यूज कर ग्राहक इस फोन बेहद ही सस्ते में खरीद सकते हैं.

फोन की कीमत की बात करें तो Redmi K50i फोन 6GB RAM + 128GB ROM और 8GB RAM के साथ 256GB ROM वेरिएंट में आता है. इसकी कीमत करीब 25,999 रुपये और 28,999 रुपये है. कंपनी ने दोनों वेरिएंट की कीमतों में 2,000 रुपये की कटौती की है. इसके साथ ही ग्राहक इन स्मार्टफोन को क्रमशः 23,999 रुपये और 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

VIP Number Free: फ्री में मिलेगा वीआईपी नंबर, ऑनलाइन ऑर्डर करने पर घर आएगा सिम

बैंक ऑफर्स का उठाएं फायदा

कंपनी के अलावा बैंक ऑफर्स की बात करें तो ग्राहक इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर इस डील पर 10 प्रतिशत तक की अतिरिक्त छूट का फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर 1,500 रुपये तक की कुछ छूट का लाभ भी उठा सकते हैं. बैंक ऑफर्स के साथ शाओमी इस स्मार्टफोन पर 16,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है जिससे फोन की कीमत काफी कम हो जाएगी.

Redmi K50i के फीचर्स और परफॉर्मेंस 

फोन के फीचर्स की बात करें तो Xiaomi Redmi K50i में 1080x2460 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है. यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और डॉल्बी विजन (Dolby Vision) को सपोर्ट करता है. इस डिवाइस को टॉप पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की कोटिंग की सिक्योरिटी मिलती है और यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर से लैस है, जिसके चलते यह फोन परफॉर्मेंस के मामले में सबसे बेहतरीन फोन्स की लिस्ट में आता है.

Phone Hang होने की समस्या से होती है परेशानी तो तुरंत फॉलो करें ये ट्रिक्स

Redmi K50i का कैसा है कैमरा

कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 64MP का फ्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है. इसे डस्ट और वॉटर रसिस्टेंट के IP53 रेटिंग मिली है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 67W फास्ट चार्जिंग के साथ 5080mAh की बैटरी दी गई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Redmi K50i Xiaomi Xiaomi Smartphone