NG Acharya & DK Marathe कॉलेज में हिजाब पर प्रतिबंध के केस में SC ने लगाई आंशिक रोक, पूछा- 'तिलक' पर भी प्रशासन लगाएगा रोक?

मीना प्रजापति | Updated:Aug 09, 2024, 06:59 PM IST

मुंबई के NG आचार्य और DK मराठे कॉलेज में हिजाब, बुर्का पहनने पर रोक के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है. कॉलेज प्रशासन की ओर से जारी सर्कुलर पर SC ने अगली सुनवाई तक रोक लगा दी है.

मुंबई के NG आचार्य और DK मराठे कॉलेज के प्रशासन ने लड़कियों के हिजाब, बुर्का पहनने पर रोक लगाने का सर्कुलर जारी किया था. इस सर्कुलर का छात्राओं ने विरोध किया और सुप्रीम कोर्ट में बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी. इस मामले में शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है.  SC ने अगली सुनवाई तक हिजाब, नकाब, बुर्का, स्टॉल, कैप पहनने के मामले में जारी कॉलेज के फैसले पर अंतरिम रोक लगा दी है. 

'तिलक', 'बिंदी' पर कोई रोक क्यों नहीं?
सुप्रीम कोर्ट ने कॉलेज प्रशासन से पूछा कि अगर कॉलेज का इरादा छात्राओं की धार्मिक आस्था के प्रदर्शन पर रोक लगाना था, तो उसने 'तिलक' और 'बिंदी' पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया? कोर्ट ने मुस्लिम छात्रों के लिए 'ड्रेस कोड' को लेकर उपजे विवाद को लेकर कॉलेज प्रशासन से कहा कि छात्राओं को यह चयन करने की आजादी होनी चाहिए कि उन्हें क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं? कॉलेज उन पर दबाव नहीं डाल सकता है.  कोर्ट ने कहा कि ये ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजादी के इतने सालों बाद इस तरह के बैन की बात कही जा रही हैं. 

यह भी पढ़ें- Hijab Ban पर आज सुनवाई करेगा Supreme Court, निजी कॉलेज में रोक लगाने के Bombay High Court के फैसले की होगी जांच

'आदेश का दुरुपयोग न किया जाए'
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने ‘एन जी आचार्य और डी के मराठे कॉलेज’चलाने वाली ‘चेंबूर ट्रॉम्बे एजुकेशन सोसाइटी’को नोटिस जारी किया और 18 नवंबर तक उसे जवाब तलब किया है। पीठ ने कहा कि उसके अंतरिम आदेश का किसी के द्वारा दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए और किसी भी दुरुपयोग के मामले में ‘एजुकेशनल सोसायटी’ और कॉलेज को अदालत का दरवाजा खटखटाने की स्वतंत्रता दी। 

 ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Hijab Ban Mumbai college Controversy Burqa Ban supreme court verdict SC hear plea on hijab