Pathaan की Advance Booking खुलते ही हुआ ऐसा कारनामा, क्या ब्लॉकबस्टर का है इशारा?

Written By Utkarsha Srivastava | Updated: Dec 31, 2022, 11:26 AM IST

Shah Rukh Khan Pathaan Tickets Advance Booking In India: पठान की एडवांस बुकिंग

Pathaan की रिलीज से पहले इसे Box Office को लेकर ऐसी रिपोर्ट आई है जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे.

डीएनए हिंदी: 2022 विदा लेने वाला है और नए साल (Happy New Year 2023) के आगाज से पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनके लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. ये गुडन्यूज शाहरुख, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर है. फिल्म की एडवांस बुकिंग (Pathaan Advance Booking) खुल गई है और अब तक कितने टिकट (Pathaan Tickets Sold) बिके, इसक आंकड़े भी सामने आ गए हैं. इन आंकड़ों की मानें तो 'पठान' ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिया है कि फिल्म रिलीज से पहले ही ब्लॉकबस्टर (Pathaan Blockbuster) की तरफ बढ़ती हुई मालूम हो रही है.

दरअसल, 'पठान' 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है और हाल ही में जर्मनी के सिनेमाघरों में फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग शुरू कर दी गई है. यहां पर फिल्म की एडवांस बुकिंग खुलते ही धमाका मच गया है क्योंकि जर्मनी के कई शहरों में ताबड़तोड़ टिकट बिके हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बर्लिन, एसेन, डैमटोर, हार्गर्ब, हनोवर, म्यूनिख और ऑफेनबैक के 7 थिएटर्स ओपनिंग डे पर हाउसफुल हैं. वहीं, रिकॉर्ड ब्रेकिंग अपडेट सामने आने के बाद अभी भी टिकट बुकिंग का आंकड़ा थमा नहीं है.

ये भी पढ़ें- Kamaal R Khan को 'बेशरम रंग' का रिव्यू करना पड़ेगा भारी, 'पठान' लेंगे लीगल एक्शन

.

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद दावा किया जा रहा है कि 'पठान' ब्लॉकबस्टर बनने की तरफ जा रही है. जर्मनी ने अगर फिल्म को रिलीज से पहले इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिला है तो भारत में तो शाहरुख खान को अपनी फैन फॉलोइंग का फायदा मिलेगा. वहीं, जर्मनी में शाहरुख के फैंस के इस रिस्पॉन्स के बाद दावा किया जा रहा है कि पूरी दुनिया में पठान का इंतजार किया जा रहा है. अब देखना होगा कि भारत में पठान की एडवांस बुकिंग खुलते ही क्या कारनामा होने वाला है.

ये भी पढ़ें- Pathaan Controversy: शाहरुख खान को मिला CBFC के एक्स चीफ का साथ, फिल्म को लेकर कही ये बात

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.