डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म का टीजर खूब पसंद किया गया है और गाने भी हिट हो रहे हैं. वहीं, अब फैंस को इसके ट्रेलर का इंतजार है लेकिन इस बीच शाहरुख अपनी फिल्म को हिट बनाने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने दर्शकों को इंप्रेस करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है और इसके साथ ही सिनेमा जगत में शाहरुख इतिहास रचने जा रहे हैं. वो अपनी फिल्म को ICE फॉर्मेट में रिलीज करने जा रहे हैं.
Shah Rukh Khan ने निकाली नई तरकीब
फिल्म 'पठान (Pathaan)' के जरिए शाहरुख खान 4 साल बाद पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं और ऐसे में ये फिल्म उनके लिए बड़े मायने रखती है. वहीं, शाहरुख की पिछली फिल्मों की खराब परफॉर्मेंस से जाहिर है कि उन्हें एक हिट की सख्त जरूरत है. ऐसे में शाहरुख ने दर्शकों को थिएटर खींचकर लाने के लिए नई तरकीब निकाली है. वो कुछ ऐसा करने वाले हैं जो अभी तक भारतीय सिनेमा में किसी ने नहीं किया है.
ये पढ़ें- Shah Rukh Khan की Pathaan का नया पोस्टर देख बुरी तरह भड़के लोग, मेकर्स को दे डाली ऐसी धमकी
.
Pathaan के दर्शकों को ICE फॉर्मेट का तोहफा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान का मास्टर प्लान है ICE फॉर्मेट, यानी वो अपनी फिल्मों को ICE थिएटर फॉर्मेट में रिलीज करने वाले हैं. इसके जरिए शाहरुख खान अपनी फिल्म को देखने पहुंचे दर्शकों को ऐसा सिनेमैटिक एक्सपीरिएंस देगें की देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
ICE फॉर्मेट क्या है?
3D, 4DX और IMAX फॉर्मेट से तो भारतीय दर्शक अच्छी तरह वाकिफ हैं लेकिन ICE थिएटर इन सभी अनुभवों से कम से कम सौ गुना बेहतर एक्सपीरिएस देता है. इस फॉर्मेट में पूरा सिनेमाघर ही एक स्क्रीन या सेट की तरह बना दिया जाता है. सामने स्क्रीन के साथ-साथ थिएटर की दीवारों पर साइड पैनल लगाए जाते हैं जिससे दर्शकों को ऐसा लगता है कि वो स्क्रीन पर दिखाए जा रहे सीन के अंदर ही हैं और उसे लाइव महसूस कर रहे हैं..
ये भी पढ़ें- Shah Rukh Khan को ट्रोल ने कहा 'छक्का SRK', किंग खान ने करारा जवाब देकर कर दी बोलती बंद
रच देगें इतिहास
शाहरुख खान की 'पठान' एक एक्शन मूवी है और ऐसे में जाहिर है कि दर्शकों के लिए अगर वो ICE फॉर्मेट में फिल्म लाते हैं तो ये उनके लिए अब तक का सबसे बेहतरीन सिनेमा एक्सपीरिएंस साबित होगा. इसके साथ ही ये फॉर्मेट लाने वाले शाहरुख पहले भारतीय स्टार होंगे. बता दें कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने के लिए तैयार है. इसमें शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम रोल में दिखाई देंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.