VIRAL PHOTOS : स्कूटी पर दूल्हे को पीछे बिठाकर मंडप पहुंची दुल्हन
दिल्ली के शाहदरा की एक लड़की ने यूपी के फिरोजाबाद में अपनी शादी के जरिए दिया समाज को बराबरी का संदेश.
| Updated: Dec 15, 2021, 11:17 AM IST
1
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में हुई इस शादी में दुल्हन ने बिलकुल बॉलीवुड स्टाइल में एंट्री ली. वह काला चश्मा लगाकर और स्कूटी चलाकर अपनी शादी में पहुंची.
2
इतना ही नहीं स्कूटी पर दूल्हा, दुल्हन के पीछे बैठा नजर आया और ये देखकर हर कोई हैरान रह गया. दोस्तों और रिश्तेदारों ने उनका धूम-धड़ाके से स्वागत किया.
3
ये शादी थी फिरोजाबाद के रामबहादुर के बेटे राहुल की. लड़की थी दिल्ली के शाहदरा की रहने वाली अभिलाषा राम की बेटी काजल. रामपुर गांव में हुई इस शादी में खास बात ये थी कि राहुल बारात लेकर नहीं आया बल्कि काजल स्कूटी चलाकर खुद अपने ससुराल पहुंची.
4
इस शादी में गांव के सभी लोग शामिल हुए और शादी की इस नई रीत और चलन को देखकर को देखकर हैरान भी हुए. कुछ ने इसे मॉर्डन शादी कहकर पूरे गर्मजोशी के साथ दूल्हा और दुल्हन का स्वागत किया. वहीं कुछ लोगों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को भी इस शादी की इस नई रस्म के जरिए बुलंद किया.
5
इस नए कदम के बारे में दुल्हन काजल का कहना है कि कोई भी लड़की किसी भी लड़के से कम नहीं है. वह अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ करना चाहती थीं. इसके लिए उन्हें इस कदम से बेहतर कुछ नहीं लगा जिससे समाज में एक संदेश भी जाए और कोई भी व्यक्ति किसी लड़की को लड़के से कम ना समझे.