बिना निडिल के कैसे दी जाएगी Covid वैक्सीन, कैसे करेगी असर? जानें सबकुछ

जायडस कैडिला की निडिल फ्री वैक्सीन चर्चा में है. इसे लगाने के लिए जेट इंजेक्टर का इस्तेमाल किया जाएगा.

आमतौर पर वैक्सीन (Vaccine) लगाने के लिए इंजेक्शन और निडिल का इस्तेमाल होता है. कोविड (Covid-19) महामारी के खिलाफ चलाए जा रहे वैक्सीनेशन मिशन में अब तब  निडिल वाली वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा था. अब फार्मा कंपनी जायडस कैडिला (Zydus Cadila) की नई निडिल फ्री वैक्सीन भी लोगों को दी जाएगी. इसे लगाने के लिए सुई का इस्तेमाल नहीं होगा. वैक्सीन का नाम जायकोव-डी (ZyCoV-D) है. केंद्र सरकार ने 1 करोड़ वैक्सीन डोज का ऑर्डर दिया है. अब वैक्सीन की सप्लाई होनी भी शुरू हो गई है. आइए समझते हैं कैसे यह वैक्सीन कोविड के खिलाफ इम्युनिटी मजबूत करती है, कैसे लोगों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी.

3 चरणों में दी जाएगी वैक्सीन

जायकोव-डी वैक्सीन को 3 चरणों में लगाया जाएगा. इस वैक्सीन के 3 डोज हैं. यह वैक्सीन जेट इंजेक्टर के जरिए दी जाएगी. जेट इंजेक्टर हाई प्रेशर से लोगों के शरीर में वैक्सीन को इंजेक्ट करता है. यह प्लाज्मिड डीएनए वैक्सीन है. रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए इसे जेनेटिक मटेरियल के इस्तेमाल से तैयार किया जाता है.

कैसे शरीर को प्रतिरक्षा देती है यह वैक्सीन?

प्लाज्मिड डीऑक्सीराइबो न्यूक्लिक एसिड (DNA) शरीर में पहुंचकर वायरल प्रोटीन में बदलता है. स्टेपलर जैसा नजर आने वाला जेट इंजेक्टर सेंकेड्स से भी कम वक्त में स्किन के अंदर वैक्सीन की खुराक पहुंचा देता है. 

क्यों अलग है यह वैक्सीन?

जायडस कैडिला की वैक्सीन कई मायनों में बेहद अलग है. यह वैक्सीन मांसपेशियों में नहीं लगाई जाती है. एक जेट इंजेक्टर से 20,000 लोगों का टीकाकरण किया जा सकता है. जेंट इंजेक्टर से लगने वाली वैक्सीन से दर्द कम होता है.

कितने दिनों के अंतराल में लगेंगी वैक्सीन की तीनों खुराकें?

वैक्सीन को 3 अलग-अलग चरणों में दिया जाएगा. पहली खुराक के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाएगी. दूसरी खुराक के 28 दिन बाद तीसीर खुराक. यह वैक्सीन अलग है. अभी कोविशील्ड और कोवैक्सीन ही देश में व्यापक तौर पर लगाई जा रही है. 

किन्हें दी जाएगी वैक्सीन?

जायडस कैडिला की यह वैक्सीन 12 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को दी जाएगी. इसे बच्चों की वैक्सीन भी कहा जा रहा है. देश में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को फिलहाल इस वैक्सीन के जरिए वैक्सीनेट किया जाएगा. बच्चों के लिए इस वैक्सीन पर फैसला नहीं हुआ है.

कितनी रखी गई है वैक्सीन की कीमत?

कोरोना वैक्सीन को सरकार ने 6 महीने पहले इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दी थी. इसके हर डोज की कीमत 265 रुपये के करीब है. हर शख्स को नीडल-फ्री एप्लिकेटर के लिए 93 रुपये का चार्ज भी देना होगा. इसके एक डोज की कुल कीमत 358 रुपये रखी गई है. 

देश में लगाई जा रही हैं कितनी वैक्सीन?

देश में व्यापक तौर पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन लगाई जा रही है. रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी भी लोगों को दी जा रही है. कोवैक्स (Covovax) और  कॉर्बेवैक्स (Corbevax) को भी 2021 में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी. देश में वैक्सीनेशन अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है.