Happy Birthday Shahid Afridi: बूम-बूम गेम, विवाद, रिकॉर्ड, वाकई हरफनमौला है ये खिलाड़ी

1 मार्च को पाकिस्तान के धुरंधर ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का जन्मदिन होता है. बूम-बूम अफरीदी के नाम से मशहूर खिलाड़ी के नाम कई विवाद भी हैं.

शाहिद अफरीदी आज (1 मार्च) अपना जन्मदिन मना रहे हैं. पाकिस्तान के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का करियर और जीवन उतार-चढ़ाव भरा रहा है. मैदन पर अपनी बूम-बूम पारी के लाखों फैंस बनाए तो विवादों और झगड़ों की वजह से भी चर्चा में रहे हैं. इस ऑलराउंडर की जिंदगी भी गेम की ही तरह हरफनमौला रही है. 

टी-20 आने से पहले वनडे गेम उसी अंदाज में खेलते थे

शाहिद अफरीदी के नाम वनडे में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड था. उन्होंने महज 37 गेंद में ताबड़तोड़ 100 रन बनाए थे. बाद में यह रिकॉर्ड कोरी एंडरसन ने 36 गेंदों में शतक जड़कर तोड़ा था. फिलहाल एबी डिविलियर्स के नाम सबसे तेज शतक (31 गेंदों में) का रिकॉर्ड है. अफरीदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने हमेशा खुद को गेंदबाज माना है. यह अलग बात है कि फैंस उन्हें बल्लेबाजी के लिए ज्यादा पसंद करते हैं.

यारों के यार, लाला, बूम-बूम अफरीदी जैसे मिसे नाम

शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान ही नहीं भारत में भी लाला कहा जाता है. पठानों में लाला बड़े भाई या किसी सम्मानित शख्स को कहा जाता है. अफरीदी के फैंस भारत में भी कम नहीं हैं. कई भारतीय खिलाड़ियों से उनकी अच्छी दोस्ती है जिसमें विराट कोहली और सचिन तेदुंलकर भी शामिल हैं. अफरीदी को फैंस ने लाला और बूम-बूम अफरीदी जैसे नाम दिए हैं.

झगड़े, लफड़े, पंगों की अंतहीन कहानी

अफरीदी उन खिलाड़ियों में से हैं जिनकी मैदान पर खूब तू-तू मैं-मैं भी होती थी. भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर से उनका झगड़ा काफी चर्चित था. अफरीदी ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में लिखा भी है कि वह गंभीर से कभी मिलना नहीं चाहेंगे. पाकिस्तान में भी उनके कई खिलाड़ियों से झगड़े हुए हैं. एक दौर में जावेद मियांदाद से भी उनकी खासी तल्खियां रही थीं.

पिता की याद में बनाया है ट्रस्ट

अफरीदी पाकिस्तान में ट्रस्ट की ओर से करने वाली चैरिटी के लिए भी लोकप्रिय हैं. अपने पिता की मौत के बाद उन्होंने शाहिद अफरीदी फाउंडेशन की शुरुआत की थी और इस ट्रस्ट की ओर से वह बेसहारा बच्चों, बुजुर्गों, दिव्यांग लोगों की मदद करते हैं. अफरीदी के बारे में कहा जाता है कि उन्हें रेसिंग कार का भी खूब शौक है.

5 प्यारी बेटियों के पापा लेकिन लड़कियों का क्रिकेट खेलना पसंद नहीं

शाहिद अफरीदी महिलाओं पर दिए अपने बयानों की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. 5 बेटियों के पिता अफरीदी ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम से जुड़े सवाल पर कहा था कि हमारी औरतों के हाथ में बिरयानी का जायका है. उन्हें वही करना चाहिए. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने एक बार स्पष्ट कहा था कि उनकी बेटियां सोशल मीडिया पर नहीं हैं और उन्हें लड़कियों का सोशल मीडिया इस्तेमाल करना पसंद नहीं है.