IND Vs WI T-20: वनडे के बाद टी-20 फतह के लिए कौन सा प्लान लेकर आएंगे रोहित शर्मा?

वनडे में क्लीन स्वीप के बाद कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया की निगाहें टी-20 में भी वेस्टइंडीज की टीम को चारों खाने चित्त करने की है.

| Updated: Feb 14, 2022, 09:55 PM IST

1

केएल राहुल की जगह पर स्वाभाविक विकल्प के तौर पर ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं. बहुत संभव है कि कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर कुछ प्रयोग भी कर सकते हैं. ऋषभ पंत को ओपन के तौर पर उतार कर उन्होंने सबको हैरान कर दिया था. ऐसे में पहले से तय विकल्प ही आजमाए जाएंगे इसे लेकर 50-50 का ही चांस है.

2

रोहित शर्मा पिछले कई सालों से आज्ईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी कर रहे हैं. उन्हें टी-20 मुकाबलों के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में शुमार किया जाता है. आईपीएल से पहले घरेलू टी-20 में उम्मीद है कि रोहित की कप्तानी के ऐसे ही कुछ उदाहरण दिख सकते हैं. हो सकता है कि टीम चयन में वह कोई बिल्कुल नई रणनीति दिखाकर चौंका दें. 

3

माना जा रहा है कि इस घरेलू सीरीज में रोहित और कोच राहुल द्रविड़ नए खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं. ऐसे में हो सकता है कि एक ही मैच में आवेश खान के साथ दीपक हुड्डा भी नजर आएं. माना जा रहा है कि सभी नए खिलाड़ियों को कम से कम 1 मैच में खेलने का मौका मिल सकता है. 

4

भुवनेश्वर कुमार की टी-20 में वापसी हो रही है. चोट और फॉर्म की वजह से लंबे समय बाद उनकी वापसी हो रही है. फैंस को टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज से काफी उम्मीदें हैं. वहीं भुवनेश्वर को भी इस मौके पर पूरा खरा उतरना होगा क्योंकि आने वाली सीरीज में टीम में जगह बनाने के लिए शायद यह उनका आखिरी मौका हो.

5

विराट कोहली की फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों पर यूं तो रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जवाब दे दिया है. रोहित ने कहा है कि विराट उस कद के खिलाड़ी हैं कि एक मैच में अपना फॉर्म वापस पा लेंगे. फैंस ही नहीं टीम मैनेजमेंट को भी कोहली से बड़ी और अच्छी पारियों की उम्मीद है. इसकी वजह है कि पिछले 5 मैच में कम स्कोर बनाने की वजह से वह आलोचकों के निशाने पर नहीं हैं बल्कि बैटिंग के दौरान उनकी बॉडी लैंग्वेज में भी वह विश्वास और आक्रामकता नहीं दिख रही है जो उनका स्वाभाविक गेम है.