IND Vs WI 2ND ODI: सीरीज पर कब्जे के लिए रोहित-राहुल कर सकते हैं टीम में ये बदलाव

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच बुधवार को अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. भारत 1-0 से आगे है.

Rohit Sharma की पूर्णकालिक कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले वनडे में कैरेबियाई टीम को बुरी तरह से हराया था. भारतीय टीम ने 6 विकेट से पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. पहला वनडे भारत का 1000वां वनडे मैच था और रोहित शर्मा पहली बार पूर्णकालिक वनडे कप्‍तान के रूप में मैदान पर उतरे थे. दूसरे वनडे में टीम इंडिया को जीत का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. इस वनडे में सीरीज अपने नाम करने के लिए कप्तान और टीम मैनेजमेंट कुछ बड़े फैसले ले सकती हैं. 

केएल राहुल की वापसी और कटेगा ईशान का पत्ता 

भारतीय टीम की नजर बुधवार को सीरीज पर कब्‍जा जमाने की होगी. उपकप्तान केएल राहुल भी दूसरे वनडे में वापसी करेंगे. बहन की शादी में हिस्सा लेने के लिए वह पहले मैच में नहीं खेले थे. राहुल अगर बतौर ओपनर टीम में शामिल होते हैं तो पूरी संभावना है कि ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ेगा. एक संभावना यह भी है कि ईशान किशन को मौका देकर केएल राहुल को मिडिल ऑर्डर में ट्राय किया जाए. 

कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा में किसको मिलेगा मौका?

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव इस वक्त टीम के लिए उपलब्ध हैं. उन्हें दूसरे वनडे में मौका मिलेगा या नहीं इस पर सबकी निगाहें हैं. माना जा रहा है कि लगभग 6 महीने से टीम से बाहर चल रहे कुलदीप को इस मैच में मौका मिल सकता है. कुलदीप को अगर प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा तो हो सकता है कि दीपक हुड्डा को बाहर बैठना पड़े. 

कुल्चा की जोड़ी पर रोहित को है भरोसा 

टीम इंडिया से लंबे समय से बाहर चल रहे कुलदीप यादव पर रोहित शर्मा को भरोसा है. उन्होंने पहले भी कहा है कि वह कुल्चा (कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल) को साथ मैदान पर खिलाना चाहते हैं. इस स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी ने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन भी किया है. 

वॉशिंगटन सुंदर पर भी सबकी नजर 

गेंदबाजों में भारत के पास एक विकल्प वॉशिंगटन सुंदर का भी है. सुंदर कोरोना संक्रमित पाए गए थे लेकिन अब वह ठीक हो चुके हैं. यह देखना होगा कि उन्हें दूसरे वनडे में मौका मिलता है या नहीं. सुंदर के पक्ष में एक और बात जाती है कि वह जरूरत पड़ने पर अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं.

वेस्टइंडीज की टीम में भी है दम

वेस्टइंडीज की टीम पहले वनडे में भले ही पस्त नजर आई ह लेकिन यह टीम कभी भी बड़े उलटफेर कर सकती है. टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों के पास आईपीएल खेलने का लंबा अनुभव है और वह भारतीय परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं. माना जा रहा है कि कीरेन पोलार्ड की कप्तानी में इस वनडे में टीम जीत के लिए कुछ बदलाव टीम में कर सकती है.