IND vs WI:सीरीज पर रोहित आर्मी का कब्जा, प्रसिद्ध ने ले लिया 'कृष्णावतार'

दूसरे वनडे में जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है. वेस्टइंडीज के बॉलरों ने अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन बल्लेबाज कमाल नहीं कर सके.

| Updated: Feb 09, 2022, 10:33 PM IST

1

भारत ने पेसर तेज गेंदबाज कृष्णा (12/4) और शार्दुल ठाकुर (41/2) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरा वनडे जीत लिया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज को 44 रनों से मात दी है. प्रसिद्ध कृष्णा आज अपने नाम के अनुसार ही खेले और उन्होंने अपनी सेना को जीत दिलाने के लिए कृष्ण की तरह संकटमोचक ही बन गए थे. 

2

आज के मैच में बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद भी जब फील्डिंग के लिए टीम उतरी तो जीत की ललक साफ नजर आ रही थी. मैदान पर रोहित की कप्तानी और फील्डर या गेंदबाजों के पास जाकर बात करना, कुछ अच्छी चीजें साफ दिख रही थीं. पूरी टीम ने एकजुट होकर और सधी रणनीति के साथ अपना खेल दिखाया और नतीजा भी पक्ष में मिला है. 

3

रोहित शर्मा को जीत से अलग आज बल्लेबाजी में किए बदलाव पर सवालों के जवाब देने होंगे. पंत से ओपनिंग करवाना किसी भी तरह से सही फैसला नहीं कहा जा सकता है. कप्तान को यह भी सोचना होगा कि यह बदलाव किसी एक मैच भर के लिए है या उनके दिमाग में कोई खास रणनीति है? 

4

विराट कोहली से उम्मीद की जा रही थी कि वह घर पर होने वाले मुकाबले में दम दिखाएंगे. वेस्टइंडीज अपेक्षाकृत कमजोर टीम है लेकिन कोहली का बल्ला आज भी नहीं चला है. कप्तानी के दबाव से मुक्त होकर कोहली को जल्द ही रंग में लौटना होगा क्योंकि भारतीय टीम में महज स्टार स्टेट्स के बदौलत टिके रहना काफी नहीं हो सकता है. 

5

दूसरे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों ने निराश किया लेकिन मुश्किल परिस्थियों में केएल राहुल और सूर्य कुमार यादव के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई. इस मजबूत पार्टनरशिप की बदौलत ही टीम 200 से ऊपर के स्कोर तक पहुंच पाई थी. सूर्य ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 64 रन बनाए थे और केएल राहुल ने 49 रन. इन दोनों की पार्टनरशिप और निजी रनों की बदौलत टीम का स्कोरबोर्ड संभल सका.