Ind Vs WI 3RD ODI: क्लीन स्वीप और टीम स्ट्रेंथ समझने के लिए रोहित शर्मा कर सकते हैं ये बदलाव

अहमदाबाद में टीम इंडिया जब तीसरे वनडे के लिए उतरेगी तो हो सकता है कि प्लेइंग 11 में कुछ बहुत बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 2 मैचों में हराकर पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है. तीसरे वनडे में माना जा रहा है कि रोहित शर्मा कुछ बदलाव कर सकते हैं. क्लीन स्वीप के साथ कप्तान और कोच दोनों ही कुछ प्रयोग भी करना चाहेंगे. जब नतीजों से सीरीज पर असर न पड़ने वाला हो तो टीम मैनेजमेंट के लिए बेंच स्ट्रेंथ मापने का मौका होता है. माना जा रहा है कि तीसरे वनडे में इसकी पूरी झलक दिखेगी.

बेंच स्ट्रेंथ चेक करने के लिए सही मौका

कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसके संकेत दिए थे कि तीसरे मैच में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कुलदीप यादव और आवेश खान जैसे खिलाड़ी अभी तक अपनी बारी का इंतजार ही कर रहे हैं. शिखर धवन भी कोरोना से रिकवर कर चुके हैं. तीसरे वनडे में टीम में कई बदलाव दिखना तय है. 

शिखर और रोहित की जोड़ी कर सकती है ओपनिंग

रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में संकेत दे दिया था कि टीम के नियमित ओपनर बल्लेबाज जल्द वापसी कर सकते हैं. माना जा रहा है कि उनका संकेत स्पष्ट है कि तीसरे वनडे में रोहित और धवन ही पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं.

चाइनामैन को मिल सकता है मौका

लंबे समय बाद टीम में वापसी करने के बाद भी चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अभी तक मौका मिलने के इंतजार में ही हैं. उम्मीद की जा रही है कि तीसरे वनडे में युजवेंद्र चहल की जगह पर उन्हें मौका मिल सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि कुल्चा (चहल और कुलदीप की जोड़ी ) को एक साथ मैदान पर फैंस देख पाएं.

विराट कोहली को मिल सकता है आराम

पिछले 2 वनडे में अब तक श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला है. ऐसे में हो सकता है कि कोहली को आराम देकर श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया जा सकता है. तीसरे वनडे में कोहली को आराम देना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि वनडे के ठीक बाद टीम को 3 टी-20 मुकाबले भी खेलने हैं. वेस्टइंडीज की टीम टी-20 में बेहद खतरनाक साबित हो सकती है.

पंत की जगह पर केएल राहुल या ईशान किशन?

ईशान किशन को पहले वनडे में मौका मिला था लेकिन दूसरे वनडे में उन्हें बाहर बैठना पड़ा था. हो सकता है कि ईशान किशन या केएल राहुल में से किसी एक से रोहित विकेटकीपिंग करवाएं. केएल राहुल को मध्यक्रम में खेलने का अनुभव ही है. ईशान किशन को भी शायद मध्यक्रम में एक प्रयोग के तौर पर शामिल किया जा सकता है.