भारत की ये 5 स्पोर्ट्स प्रेजेंटर नहीं हैं खूबसूरती के मामले में किसी से कम, कुछ का क्रिकेटर्स से रहा गहरा रिश्ता, देखें तस्वीरें

क्रिकेटर्स की तरह ही ये भारत की 5 स्पोर्ट होस्ट हैं काफी फेमस. मयंती लेंगर से लेकर संजना गणेशन तक इस लिस्ट में हैं शमिल.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 02, 2023, 02:48 PM IST

1

Mandira Bedi तब से होस्ट कर रही हैं, जब प्रेजेंटेटर्स में सिर्फ पुरुषों का बोल बाला था, मंदिरा बेदी ने अपनी जगह बनाई और कई इवेंट होस्ट किए. उन्होंने करियर की शुरुआत छोटे पर्दे के प्रसिद्ध शो शांति से की थी. उन्होंने सबसे बड़ी हिट फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे में भी काम किया है. वो रियलिटी शोज की एंकर भी रह चुकी हैं और क्रिकेट के शो एक्स्ट्रा इनिंग्स में चारु शर्मा के साथ भी नजर आ चुकी हैं. इसके अवाला भी वो कई स्पोर्ट शो होस्ट कर चुकी हैं.
 

2

Sanjana Ganesan का जन्म छह मई 1991 को हुआ था और शुरुआती पढ़ाई पुणे के बिशप स्कूल में हुई. वो पढ़ाई में बहुत तेज थीं और सिम्बोसिस में उन्हें गोल्ड मेडल भी मिला. संजना ने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ आजमाया और एमटीवी के रियलिटी शो स्प्लिट्सविला में हिस्सा लिया. शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के इंटरएक्टिव शो द नाइट क्लब के साथ नए सिरे से अपने करियर की शुरुआत की. उन्होंने बुमराह के साथ 15 मार्च 2021 को सात फेरे लिए. 
 

3

Mayanti Langer भारत की सबसे फेमस क्रिकेट होस्ट में से एक हैं. भारतीय क्रिकेट जगत में मयंती लैंगर एक ऐसा नाम है, जिनकी लोकप्रियता खिलाड़ियों से कम नहीं है. मयंती पूर्व भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी हैं और लाइव मैच कवर करने के अलावा खेल कार्यक्रम भी होस्ट करती हैं. वो काफी स्टाइलिश जिंदगी जीना पसंद करती हैं. इंस्टाग्राम पर मयंती लैंगर के लाखों फॉलोअर्स हैं.   
 

4

Shibani Dandekar का जन्‍म एक मराठी परिवार में हुआ . वह करण कुंद्रा के साथ रिलेशनश‍िप और फिर ब्रेकअप के कारण खूब चर्चा में रही हैं. 2018 में जब श‍िबानी ने अपनी ये टॉपलेस फोटो शेयर की तो जमकर ट्रोल हुईं. वह 2011 से 2015 तक इंडियन प्रीमियर लीग को भी होस्‍ट कर चुकी हैं. इसी साल फरवरी में फरहान अख्‍तर से उन्होंने शादी कर ली थी. 
 

5

ridhima Pathak की स्कूल की पढ़ाई मुंबई, शिमला और चेन्नई से हुई है. उन्होंने पुणे यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की है. सोनी सिक्स, टेन स्पोर्ट्स, जी स्टूडियो और स्टार स्पोर्ट्स चैनल के लिए काम करने वाली रिद्धिमा पाठक ने साल 2019 के आईसीसी वर्ल्ड कप में डिजिटल प्रेजेंटर के तौर पर काम किया. इस दौरान वो काफी फेमस हो गई थीं. उन्होंने हाल ही में कॉमनवेल्थ गेम्स में भी प्रेजेंटेटर के तौर पर काम किया था.