IPL 2022 का मेन स्पॉन्सर बना TATA, चीनी मोबाइल कंपनी Vivo की हुई छुट्टी

IPL 2022 के लिए मेन स्पॉन्सर के तौर पर टाटा ग्रुप के साथ डील फाइनल हो गई है. Vivo की जगह अब टाटा लेगा. टाटा समूह पहली बार IPL से जुड़ रहा है.

| Updated: Jan 11, 2022, 06:30 PM IST

1

साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई थी. 2008 से 2012 तक DLF ही आईपील का मेन स्पॉन्सर था. यह डील 40 करोड़ रुपये प्रति साल के एवज में हुई थी. 

2

79.2 करोड़ रुपये प्रति वर्ष के एवज में यह डील हुई थी. 2013 से 2015 तक आईपीएल का मेन स्पॉन्सर यह सॉफ्टड्रिंक कंपनी रही. 

3

साल 2016 और 2017 में मेन स्पॉन्सर के तौर पर Vivo ने बाजी मारी. यह डील 100 करोड़ रुपये प्रति साल के एवज में हुई थी. 2018 और 2019 में भी Vivo ही टाइटल स्पॉन्सर था लेकिन इस बार रकम प्रति वर्ष बढ़कर 439.8 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी. इसके बाद साल 2021 में भी Vivo इतनी ही रकम में टाइटल स्पॉन्सर बना था. 

4

बीच में 2020 ही ऐसा साल था जब Vivo की जगह Dream 11 टाइटल स्पॉन्सर बना. Dream 11 ने यह डील 222 करोड़ रुपये में की थी. 

5

इस साल आईपीएल का मुख्य स्पॉन्सर टाटा ग्रुप है. हालांकि, यह डील कितने में हुई है, इसे लेकर अभी तक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.