trendingPhotosDetailhindi4018274

Pravin Tambe के किरदार में ढलने के लिए श्रेयस तलपड़े ने कैसे बहाया पसीना, खुद बताई कहानी

प्रवीण तांबे के किरदार के लिए श्रेयस तलपड़े की काफी तारीफ हो रही है. श्रेयस ने बताया कि इस किरदार में ढलने के लिए उन्होंने नेट्स में जमकर पसीना बहाया.

  •  
  • |
  •  
  • Apr 03, 2022, 09:20 PM IST

प्रवीण तांबे ने 41 साल की उम्र में डेब्यू करके सबको चौंका दिया था. डेब्यू से पहले तक उन्होंने काफी कड़ा संघर्ष किया था. उनके किरदार में ढलने के लिए श्रेयस तलपड़े ने खासी मेहनत की है. उन्होंने बताया कि तांबे का किरदार निभाने के लिए उन्होंने उनकी पूरी दिनचर्या फॉलो की थी. यहां तक कि उन्होंने उनका डाइट चार्ट भी फॉलो किया था. 

1.श्रेयस तलपड़े के अभिनय की हो रही तारीफ 

श्रेयस तलपड़े के अभिनय की हो रही तारीफ 
1/4

इस किरदार के लिए श्रेयस तलपड़े के अभिनय की खासी तारीफ हो रही है. किरदार में ढलने के लिए श्रेयस ने रोज नेट्स पर बॉलिंग का अभ्यास किया था. महीनों तक उन्होंने इसके लिए डाइट चार्ट को भी फॉलो किया था. उन्होंने उनके पुराने घर और गलियों में भी जाकर उनकी जिंदगी को करीब से देखने की कोशिश की थी ताकि किरदार की हर बारीकी को समझ सके. 



2.डाइट चार्ट का रखा खास ख्याल

डाइट चार्ट का रखा खास ख्याल
2/4

श्रेयस तलपड़े ने किरदार की बारीकियों को पकड़ने के लिए डाइट चार्ट का खास ध्यान रखा ताकि उनकी फिटनेस भी दिखे. फिल्म की शूटिंग से पहले उन्होंने इस किरदार के लिए जमकर तैयारी की थी. वही खाया जो प्रवीण तांबे ने खाया था और वह सब कुछ किया जो प्रवीण के जीवन का हिस्सा बन चुका था.



3.एक्शन सीखने के लिए नेट्स में बहाया पसीना 

एक्शन सीखने के लिए नेट्स में बहाया पसीना 
3/4

तलपड़े ने ये किरदार परदे पर करने के लिए प्रवीण तांबे के साथ घंटों नेट पर पसीना बहाया था. उन्होंने शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले जब प्रवीण तांबे की तरह ही कलाई घुमाकर गेंद फेंकना सीख लिया था तो वह खुद खुशी से उछल पड़े थे. 
 



4.श्रेयस ने कहा, बेहद मुश्किल था किरदार 

श्रेयस ने कहा, बेहद मुश्किल था किरदार 
4/4

श्रेयस ने इससे पहले भी इकबाल में क्रिकेटर का रोल किया था. उन्होंने कहा कि उनके लिए प्रवीण तांबे का किरदार निभाना बहुत मुश्किल था. उन्होंने कहा कि प्रवीण के संघर्ष और उनकी यात्रा को जीवंत करना अपने-आप में चुनौती थी. उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि इस किरदार के जरिए उनके संघर्ष का सच लोगों तक पहुंच सके. 



LIVE COVERAGE