Famous Cricketers Profession: कोई पायलट, तो कोई पुलिसमैन

कुछ मशहूर क्रिकेटर अगर खेलों की दुनिया में नहीं आते, तो शायद डॉक्टर होते या फ्लाइट उड़ाते. जानें ऐसे कुछ खास क्रिकेटरों के प्रोफेशन के बारे में.

क्रिकेट की दुनिया में सफल होने से पहले हर क्रिकेटर को बहुत मेहनत करनी पड़ती है. कुछ क्रिकेटर तो ऐसे भी हैं जिन्होंने कोई न कोई प्रोफेशनल डिग्री ले रखी है. किसी के पास MBBS की डिग्री है, तो किसी ने पायलट का लाइसेंस लिया है. ऐसे ही कुछ क्रिकेटरों के पुराने प्रोफेशन के बारे में जानते हैं.

Yuzvendra Chahal राष्ट्रीय स्तर के चेस खिलाड़ी रहे हैं

आज युजवेंद्र चहल की बॉलिंग के लाखों फैंस हैं. हालांकि, चहल स्कूल के दिनों में चेस भी खेलते थे. उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के चेस टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था.

VVS Laxman ने MBBS कॉलेज में लिया था एडमिशन

क्लासिक बैटिंग स्टाइल के अलावा लक्ष्मण पढ़ने में भी खूब होशियार थे. वेरी वेरी स्पेशल खिलाड़ी ने स्कूल के बाद MBBS कॉलेज में एडमिशन लिया था. यह अलग बात है कि वह क्रिकेटर बने और दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं.

Shane Bond थे न्यूजीलैंड में पुलिसमैन 

न्यूजीलैंड के फास्ट बोलर शेन बॉन्ड का करियर लगातार चोटों के कारण छोटा रहा. हालांकि, कम समय में ही उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया था. शेन बॉन्ड कीवियों की नैशनल टीम में जुड़ने से पहले बतौर पुलिसमैन अपनी सेवाएं देते थे.

Usman Khawaja हैं पायलट

पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा के पास फ्लाइट उड़ाने का लाइसेंस है. ख्वाजा ने बतौर पायलट नौकरी भी की है. 
(तस्वीर: Twitter से)

Brad Hodge पेट्रोल पंप पर करते थे नौकरी

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हॉग राष्ट्रीय टीम में चुने जाने से पहले पेट्रोल पंप पर नौकरी करते थे. हॉग PL में पंजाब की टीम से बतौर कोच भी जुड़े.

Ian Chappell दिग्गज कप्तान खेलते थे बेसबॉल

ऑस्ट्रेलिया के महानतम कप्तानों में शुमार इयान चैपल शायद खेलने के लिए ही बने थे. महान ऑस्ट्रेलियाई कप्तानों में शुमार चैपल बेसबॉल के भी प्रोफेशनल खिलाड़ी थे.

Sheldon Cottrell का सैल्यूट ही बताता है पेशा 

वेस्टइंडीज के गेंदबाज शेल्डन कार्टेल का हर विकेट के बाद सैल्यूट कर जश्न मनाने का अंदाज लोकप्रिय है. इसकी वजह है कि कार्टेल आर्मी बैकग्राउंस से आते हैं. वह जमैकन डिफेंस शोल्डर रह चुके हैं.