कौन हैं Priyank Panchal जिन्हें टीम इंडिया में Rohit Sharma की जगह मिली?
South Africa टेस्ट के लिए टीम इंडिया में प्रियांक पंचाल को Rohit Sharmaकी जगह चुना गया है. अहमदाबाद के प्रियांक 31 साल के हैं और दाएं हाथ के ओपनर हैं.
| Updated: Dec 14, 2021, 11:48 AM IST
1
हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इंडिया ए की ओर से खेलते हुए अनऑफिशियल टेस्ट की 3 पारियों में 40 की औसत से 120 रन बनाए थे. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन था.
2
दाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांक ने 100 फर्स्ट क्लास मैचों में 24 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं. घरेलू क्रिकेट में अब तक कुल 7011 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 45.52 का है. घरेलू क्रिकेट में प्रियांक का बेस्ट स्कोर नाबाद 314 रन रहा है. 314 रनों की यह पारी उन्होंने पंजाब के खिलाफ बनाई थी.
3
टेस्ट टीम में मौका मिलना प्रियांक के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, 'मेरे लिए भारतीय टीम में चुना जाना सपनों के सच होने जैसा है. मैंने इसके लिए सालों से कड़ी मेहनत की है और इस मौके का इंतजार किया. मैं 3 दिन पहले ही साउथ अफ्रीका से वापस लौटा हूं और मुझे यह खुशखबरी मिली है. मैं अपना 100 फीसदी देश को देना चाहता हूं.'
4
एक इंटरव्यू में प्रियांक ने अपने पिता के खोने का दुख साझा किया था. उन्होंने बताया कि वह सिर्फ 15 साल के थे जब उनके पिता का हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनके पिता का सपना था कि वह टीम इंडिया के लिए खेलें. पिता की मौत के बाद प्रियांक ने उनके सपने को पूरा करने की ठान ली और खूब मेहनत की.
5
अहमदाबाद में जन्में प्रियांक का टीम इंडिया तक का सफर आसान नहीं रहा है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 मुकाबले खेलने के बाद उन्हें यह कामयाबी मिली है. इस साल जनवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए इस बल्लेबाज को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया था.