VicKat Wedding Venue जैसे आलीशान होटल, एक दिन के खर्च में आ जाएगी कार

Vicky Kaushal और Katrina Kaif ने शादी के लिए आलीशान Six Senses Fort Barwara में हो रही है. ऐसे ही कुछ और महंगे और आलीशान होटल के बारे में जानें.

| Updated: Dec 08, 2021, 03:08 PM IST

1

इस होटल में एक रात ठहरने का खर्च 7 लाख रुपये तक हो सकता है. यह होटल सवाई माधोपुर में है. विक्की और कटरीना ने भीड़-भाड़ से दूर इस आलीशान होटल को शादी करने के लिए यूं ही नहीं चुना. यहां एक साथ ही आधुनिक सुविधाओं और राजा-महाराजा वाला शाही अंदाज पा सकते हैं.

2

एक बुकिंग वेबसाइट के अनुसार, इस होटल के सबसे महंगे कमरे में ठहरने का खर्च 4,00,000 तक है. इस पर टैक्स के तौर पर जितने पैसे आप चुकाएंगे, उतने में महंगा फ़ोन या घड़ी ले सकते हैं.

3

लेक सिटी उदयपुर के इस होटल के सबसे महंगे सुइट में एक रात ठहरने का खर्च 4 लाख तक है. एक रात रुकने में खर्च किए पैसों में एक छोटी कार आ सकती है.

4

उदयपुर का मशहूर होटल The Oberoi Udaivilas लगभग 30 एकड़ में फैला है. यहां एक दिन ठहरने का खर्च 26,000 रुपये से लेकर 1,50,000 तक है. एक दिन रुकने का खर्च ही औसत भारतीयों की सैलरी से ज़्यादा है.

5

दिल्ली के चाणक्यपुरी में मशहूर The Leela Palace होटल है. इस होटल में एक रात रुकने का खर्च 3,50,000 तक जा सकता है. इस होटल में तीन मशहूर रेस्टोरेंट  Jamavar, Megu और Le Cirque भी हैं. दिल्ली आने वाले सिलेब्रिटी और मशहूर हस्तियों के ठहरने की यह पसंदीदा जगहों में से है.

6

Kumarakom Lake Resort केरल में है. एक रात ठहरने का खर्च 23 हज़ार से लेकर 50 हज़ार तक है. अगर इसके सबसे आलीशान विला में आप रुकते हैं, तो उतने खर्च में एक iPhone ले सकते हैं. 

(नोट: होटलों की कीमतें मार्केट रेट के आधार पर बदलती रहती हैं, यह रिपोर्ट बुकिंग, होटल वेबसाइट वगैरह के आधार पर है)