Babar Azam की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फौलादी पारी, विरोधी से लेकर सोशल मीडिया तक जयकार
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी पारी खेली है. उन्होंने अपनी मैराथन पारी से टीम का सम्मान भी बचाया है.
| Updated: Mar 16, 2022, 07:07 PM IST
1
पाकिस्तानी कप्तान के फैंस दोहरा शतक पूरा नहीं हो पाने की वजह से निराश जरूर हैं लेकिन बाबर ने मैराथन पारी खेलकर दिखा दिया कि क्यों उनकी गिनती सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में होती है. एक छोर से विकेट गिरते रहे और दूसरे छोर से वह डटे रहे और 425 गेंदें खेलकर उन्होंने 196 रन बनाए.
2
ऑस्ट्रेलिया के 506 रनों का पीछा करने के लिए चौथी पारी में पाकिस्तानी टीम जब उतरी तो जीत एक कदम दूर लग रही थी. एक कदम के फासले को बाबर ने बहुत बड़ा बना दिया और फौलाद की तरह अपनी टीम के लिए डटे रहे. हालांकि पाकिस्तानी कप्तान दोहरा शतक नहीं बना सके. पाकिस्तान के सामने दो दिनों का वक्त था मैच बचाने के लिए जिसके लिए बाबर आजम और अब्दुल्ला शफीक़ की जोड़ी ने जान लगा दी. दोनों के बीच 524 बॉल में 228 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की थी. उसके बाद उन्होंने रिजवान के साथ भी 248 गेंदों पर 115 रनों की बड़ी साझेदारी की. इस मैच में रिजवान ने भी शतक लगाया है.
3
पाकिस्तानी कप्तान की बेहतरीन पारी ने न सिर्फ पाकिस्तानी बल्कि दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है. बाबर जब आउट हुए तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया और उन्हें हाथ मिलाकर जुझारू खेल के लिए बधाई दी थी. पाकिस्तानी ड्रेसिंग रूम में भी तालियों के साथ उनका स्वागत किया गया था.
4
पाकिस्तानी कप्तान और अब्दुल्ला शफीक की 228 रनों की साझेदारी ने मैच बचाने और जिताने की पूरी कोशिश की थी. चौथे दिन यह पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. पाकिस्तान के लिए किसी टेस्ट मैच की चौथी पारी में बाबर आजम का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड युनूस खान के नाम था जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 171 रनों की पारी खेली थी.
5
बाबर आजम की पहचान आज बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर है. उनकी क्षमता को देखकर उन्हें पाकिस्तानी टीम की कमान भी सौंपी गई है. टेस्ट में उनका करियर बेहतरीन कहा जा सकता है.
39 टेस्ट: 69 पारी, 2729 रन
औसत 45.48,
शतक 6
अर्धशतक 19