Virat Kohli ही नहीं इन खिलाड़ियों ने भी देखा शतकों का सूखा, देखें कौन-कौन हैं इस लिस्ट में

अपने करियर में पहली बार विराट ऐसे दौर से गुजरे हैं जब उन्होंने 2 साल तक शतक नहीं लगाया. इस दौर के और भी कुछ खिलाड़ी हैं जो ऐसे ही खराब दौर से गुजरे.

क्रिकेट में एक बात बार-बार कही जाती है कि 'फॉर्म इज टेंपररी क्लास इज परमानेंट.' विराट कोहली के फैंस भी उनके बारे में फिलहाल यही कह रहे हैं. वैसे कोहली ही नहीं इस दौर के दूसरे सुपरस्टार खिलाड़ियों ने भी ऐसा दौर देखा है. देखें इस लिस्ट में और कौन-कौन हैं जो खराब दौर के बाद वापसी करने में सफल रहे.

28 पारियों में कोई शतक नहीं, स्ट्राइक रेट गिरकर 50 से नीचे

इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट को इस दौर के सबसे मजबूत तकनीक वाले बल्लेबाजों में से एक माना जाता है. रूट ने अपने करियर में एक दौर ऐसा भी देखा जब वह खराब औसत और बहुत बुरे स्ट्राइक रेट के साथ खेले. जो रूट 01-08-2013 से लेकर 02-03-2014 के बीच 28 पारियों में एक भी शतक नहीं लगा पाए थे. इस दौरान उन्होंने 21 मैचों में सिर्फ 618 रन बनाए. उनका बल्लेबाजी औसत 25.75 का था और स्ट्राइक रेट 45.57 था.

स्टीव स्मिथ को यूं ही नहीं कहते कमबैक किंग, आंकड़े देते गवाही

स्टीव स्मिथ को अगर कमबैक किंग कहा जाता है, तो इसकी बहुत बड़ी वजह है. वह खराब दौर से वापसी कर खुद को बार-बार साबित करते हैं. 2010 से 2013 का दौर उनके करियर में बहुत बुरा था. इस दौरान उन्होंने 64 मैचों में सिर्फ 1165 रन बनाए. उनका औसत बेहद मामूली 23.30 था. 

तूफानी वॉर्नर का बल्ला एक दौर में रहा है खामोश

खराब और फिर उससे वापसी करना डेविड वॉर्नर की फाइटर तबीयत में ही है. डेविड वॉर्नर ने 11-1-2009 से लेकर 11-12-2011 के बीच कोई शतक नहीं लगाया था. इस बीच वॉर्नर ने 41 मैचों में 1015 रन बनाए और उनका औसत -24.75 रहा. आईपीएल में भी उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए बीच सीजन कप्तानी से हटा दिया गया था. हालांकि, इन दोनों ही घटनाओं के बाद उन्होंने वापसी की. आईपीएल के बाद इस वक्त एशेज में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है.

केन विलियमसन ने भी 2 बार खराब फॉर्म के बाद दिखाया दम

केन विलियमसन ने अपने करियर में 2 बार खराब फॉर्म के बाद वापसी की. 2 बार ऐसा हुआ कि वह लगातार 23 पारियों में कोई शतक नहीं लगा पाए. पहली बार- 30-6-2012 से लेकर 19-11-2012 के बीच था.इस दौरान 21 मैचों में उन्होंने 442 रन सिर्फ 19.21 के औसत से बनाए. दूसरी बार- 31-12-2015 से 03-08-2016 के बीच भी ऐसा हुआ था. इस दौरान भी विलियमसन ने 21 ही मैच खेले लेकिन किसी पारी को शतक में नहीं बदल सके.

2 साल से शतक के लिए तरस रहा कोहली का बल्ला 

विराट कोहली के फैंस को उम्मीद है कि इस साल शतकों का सूखा खत्म होगा. कोहली विवाद और खराब फॉर्म को पीछे छोड़ जोरदार वापसी करेंगे. 52 अंतरराष्ट्रीय मैच में उन्होंने 39.61 की औसत से 2060 रन बनाए हैं. यह उनके कद को देखते हुए कमतर आंकड़े तो हैं लेकिन फैंस को उनकी वापसी की उम्मीद अब भी है.