Virat Kohli का Captaincy विवाद कहीं South Africa में बिगाड़ न दे टीम इंडिया का खेल!

विराट कोहली की धमाकेदार प्रेस कॉन्फ्रेंस का बाद विवाद फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा. फैंस और बोर्ड को चिंता है कि इसका असर टीम के प्रदर्शन पर न दिखे.

टीम इंडिया South Africa दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. दौरे पर जाने से पहले टेस्ट टीम कप्तान कोहली की प्रेस कॉन्फ्रेंस की वजह से खासा विवाद हो गया है. अब बोर्ड और फैंस को फिक्र है कि कहीं इसका असर टीम के प्रदर्शन पर भी न दिखे. कोच राहुल द्रविड़ के लिए यह दौरा बहुत चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. समझें कि टीम इंडिया के सामने कौन सी चुनौतियां है, जिनसे टीम को पार पाना होगा.

विवादों का साया ड्रेसिंग रूम तक न पहुंच जाए

टेस्ट टीम कप्तान Virat Kohli और कोच Rahul Dravid के सामने सबसे बड़ी चुनौती है टीम को एकजुट रहना. मैदान के बाहर के विवादों का ड्रेसिंग रूम तक पहुंचना तय माना जाता है. ऐसे में देखना होगा कि दोनों धुरंधर कैसे टीम को इन सबसे दूर रखकर सिर्फ परफॉर्मेंस पर फोकस करने के लिए तैयार करते हैं.

विराट कोहली को अपने प्रदर्शन पर भी देना होगा ध्यान

कप्तानी विवाद से अलग खुद Virat Kohli के लिए यह सीरीज बहुत चुनौतीपूर्ण है. उन्हें अपने प्रदर्शन से आलोचकों को जवाब देना होगा. पिछले 2 साल से कोहली के बल्ले से शतक का सूखा चल रहा है. फैंस को उम्मीद है कि विवादों से आग निकलकर कोहली बतौर फाइटर कमबैक करेंगे.

कोच राहुल द्रविड़ को बनना होगा 'द वॉल'

बतौर बल्लेबाज Rahul Dravid टीम इंडिया की दीवार थे. मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने टीम को कई बार बखूबी संभाला. अब टीम इंडिया के कोच के तौर पर उनके सामने बिखरी हुई टीम को एकजुट करना और पॉजिटिव सोच के साथ लड़ने के लिए तैयार करने की चुनौती है.

ओपनर रोहित शर्मा की चोट भी है सिर दर्द

ओपनर रोहित शर्मा चोट के कारण टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह पर गुजरात के प्रियांक पंचाल को मौका मिला है. पिछले कुछ समय से रोहित का फॉर्म शानदार रहा है. विदेशी जमीन पर रोहित की जगह पर ओपनिंग के लिए प्रियांक को आजमाया जाए या राहुल को मौका मिले, यह कप्तान और कोच के लिए चुनौती है.

खिलाड़ियों की थकान और मानसिक तनाव भी चुनौती  

Covid-19 के Omicron वैरिएंट की वजह से खिलाड़ियों को कड़े Isolation नियमों में रहना होगा. ऐसे में मानसिक तनाव लाजमी है. कई खिलाड़ियों की फिटनेस भी ठीक नहीं है. कोच राहुल द्रविड़ के लिए इन चुनौतियों से निपटना खासा मुश्किल होने वाला है.

सभी तस्वीरें: BCCI और खिलाड़ियों के Twitter अकाउंट से साभार