Winter Skin Care Tips: हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए ठंड में घर पर लगाएं ये होममेड पैक

ठंड में त्वचा रूखी हो जाती है और फट भी जाती है. ऐसे में स्किन की खास देखभाल करने की जरूरत होती है. सर्दी के मौसम में स्किन का खास ख्याल रखना जरूरी है.

| Updated: Jan 28, 2022, 11:36 PM IST

1

दूध में हल्दी डालकर गाढ़ा पेस्ट बनाकर तैयार करें. फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट तक के लिए छोड़ दें. पेस्ट जब अच्छी तरह से सूख जाए तो हल्के गुनगुने पानी से चेहरा अच्छी तरह धो लें और कोई कोल्डक्रीम चेहरे पर लगाएं. हफ्ते में 2 बार यह पैक इस्तेमाल करने से त्वचा में नमी और निखार आता है.

2

दही में आटा डालकर इस पेस्ट को अच्छी तरह से फेंटकर मिलाएं. इसके बाद इस पैक को चेहरे पर लगाकर रखें और सूखने तक लगाए रखें. जब पेस्ट सूख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरा अच्छी तरह धोएं. हफ्ते में 2 बार इस पैक का इस्तेमाल करने से कील-मुंहासे कम होते हैं और त्वचा की नमी भी निखर जाती है.

3

मुल्तानी मिट्टी में चंदन और गुलाबजल मिलाकर पेस्ट तैयार करें और चेहरा धोकर उस पर लगाएं. पेस्ट सूख जाने के बाद हल्के गर्म पानी से चेहरा धो लें. रोज इस पैक का इस्तेमाल करने से चेहरे पर नमी बनी रहती है और त्वचा रूखी नहीं होती है.

4

चंदन और केसर को थोड़े से दूध की मलाई में डालकर अच्छी तरह से मिलाएं. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और जब पेस्ट सूख जाए तो पानी से धो लें. इससे त्वचा में नेचुरल नमी और ग्लो रहती है.

5

पके हुए पपीते के छोटे-छोटे टुकड़ों को अच्छी तरह मसल लें और उसमें शहद और दूध मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. पानी से अच्छी तरह चेहरा साफ करें. हफ्ते में 3 दिन इस पेस्ट को लगाने से चेहरे पर कील-मुंहासे कम होते हैं.