VIRAL VIDEO: 10वीं के बच्चे ने नकल के लिए गत्ते में फिट करवाया मोबाइल फोन, देखकर चकरा गए टीचर्स

| Updated: Apr 06, 2022, 04:55 PM IST

छात्र ने नकल करने के लिए ऐसा दिमाग लगाया कि फ्लाइंक स्क्वाड भी हैरान रह गया. नकल करने वाला छात्र फोन को कागज से छुपा रहा था. घ

डीएनए हिंदी: हर साल परीक्षाओं के समय नकल के एक से बढ़कर एक तरीके देखने को मिलते हैं. पता चलता है कि हमारे देश में 'मुन्ना भाइयों' की कमी नहीं है. इस बार भी कुछ ऐसा ही सामने आया है जिसे देखकर लगता है कि इतना दिमाग पढ़ लिख कर इंजीनियरिंग करने में लगाया होता तो शायद देश का भी कुछ फायदा हो जाता. मतलब यह है कि परीक्षा में नकल के लिए फुल दिमाग, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. यह घटना हरियाणा के फतेहाबाद जिले की है. यहां कक्षा 10 के एक छात्र को बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) के फ्लाइंग स्क्वाड ने उसकी अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़ा. छात्र एक कांच के क्लिपबोर्ड का उपयोग कर रहा था. इस क्लिप बोर्ड में उसने एक मोबाइल फोन फंसा रखा था. 

छात्र की ट्रिक देख रह जाएंगे हैरान

छात्र ने नकल करने के लिए ऐसा दिमाग लगाया कि फ्लाइंक स्क्वाड भी हैरान रह गया. नकल करने वाला छात्र फोन को कागज से छुपा रहा था. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में छात्र के व्हाट्सएप चैट पर किताब के पन्नों की 11 तस्वीरें दिख रही हैं. पत्रकार दीपेंद्र देसवाल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही बोर्ड परीक्षा में हरियाणा के फतेहाबाद जिले के एक परीक्षा केंद्र में परीक्षा में नकल करने के लिए क्लिपबोर्ड में एक परीक्षार्थी ने स्मार्टफोन फिट करवा दिया. उड़न दस्ते ने अनुचित साधनों के प्रयोग का पता लगा लिया.'

कैसे चल रही थी नकल

छात्र ने मोबाइल फोन की गैलरी में अंग्रेजी कि किताब के कुछ पन्नों की तस्वीरें रखी हुई थीं. ऐसे ही एक दूसरे मामले में उड़न दस्ते ने एक मोबाइल बरामद किया. यह भुना परीक्षा केंद्र (फतेहाबाद) में गत्ते के नीचे छुपा कर रखा गया था. बोर्ड के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया, स्क्वाड ने एक लड़के और लड़कियों के कपड़ों से भी नकल की चिट बरामद कीं. सोमवार को नकल के 457 मामले सामने आए.

यह भी पढ़ें:

1- 10वीं के छात्र ने Answer Sheet पर लिखा, पुष्पा...अपुन लिखेगा नहीं सा*%$

 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.