1983 World Cup: जब कपिल देव ने चटकाए 5 विकेट फिर भी हार गई टीम इंडिया

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Dec 26, 2021, 07:35 PM IST

kapil dev

भारत का यूं वर्ल्ड कप लाना इतना आसान नहीं रहा. इस बीच उसे कई पड़ाव पार करने पड़े.

डीएनए हिंदी: 1983 वर्ल्ड कप से जुड़ी यादें फिल्म '83' के जरिए बड़े पर्दे पर आ चुकी हैं. फिल्म के जरिए कई किस्से, कई कहानियां कही गई हैं लेकिन कुछ किस्से ऐसे भी हैं जिन्होंने इतिहास रचने में बड़ा योगदान दिया.

एक ऐसा ही वाकया 1983 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों से जुड़ा है. दरअसल, भारतीय टीम 1979 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं जीत सकी थी इसलिए इस टीम को सब 'हल्के' में ले रहे थे लेकिन भारतीय टीम ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले मैच में जिस तरह से प्रदर्शन किया उसने जता दिया कि टीम 'वर्ल्ड कप' जीतने के इरादे से आई है.

हालांकि भारत का यूं वर्ल्ड कप लाना इतना आसान नहीं रहा. इस बीच उसे कई पड़ाव पार करने पड़े. एक ऐसा ही पड़ाव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच रहे.

वेस्ट इंडीज और जिम्बाव्वे के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज कर चुकी भारतीय टीम का अगला सामना ऑस्ट्रेलिया से था. तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम तैयार दिख रही थी लेकिन इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रैवर चैपल की शानदार शतकीय पारी ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में 60 ओवर में 309 रन जड़े.

कपिल देव ने चटकाए 5 विकेट
खास बात ये है कि इस मैच में कप्तान ​कपिल देव ने 12 ओवर में 43 रन देकर 5 विकेट चटकाए. कपिल के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक होने पर भी टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की चुनौती पार नहीं कर पाई.

भारत की ओर से खराब बल्लेबाजी के चलते टीम इंडिया इस मुकाबले को बड़े अंतर से हार गई. रवि शास्त्री ने 11, मोहिंदर अमरनाथ ने 2, दिलीप वेंगसरकर ने 5, संदीप पाटिल ने 0, यशपाल शर्मा ने 3, रोजर बिन्नी ने 0 और सैयद किरमानी ने 12 रन बनाए. श्रीकांत ने 39, कपिल देव 40 और मदन लाल ने 27 रनों का योगदान दिया.

फिर भी हार गई टीम इंडिया
कपिल देव के ऑलराउंडर प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया 37.5 ओवर में 158 रनों पर ऑलआउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 162 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया.


फिर भारत की धमाकेदार वापसी
तीसरे मैच में करारी हार झेल चुकी टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के 23वें मैच में धमाकेदार वापसी की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने 10 से 40 रनों का योगदान दिया. बूंद बूंद से भरा घड़ा लेकिन टीम इंडिया 55.5 ओवर में 247 रन ही बना सकी.

मदन लाल और रोजर बिन्नी का धमाका
248 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर मदन लाल और रोजर बिन्नी का कहर टूट पड़ा. मदन लाल और बिन्नी ने एक के बाद एक विकेट चटका कर ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों की कमर तोड़ डाली.

मदन लाल ने 8.2 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए तो वहीं रोजर बिन्नी ने 8 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट निकाले. बलविंदर संधू ने 10 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए. कपिल देव ने 8 ओवर में 16 रन दिए. उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.

भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 118 रनों से शिकस्त देकर अपनी हार का बदला ले लिया. ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार जीत के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट और फाइनल में वेस्ट इंडीज को 43 रनों से मात देकर वर्ल्ड कप पर कब्जा जमा लिया. बाकी आगे जो है, वो इतिहास के पन्नों में दर्ज है.

1983 वर्ल्ड कप कपिल देव मदन लाल रोजर बिन्नी क्रिकेट