Ashes 2021: इंग्लैंड ने किया 12 सदस्यीय टीम का ऐलान, इस वजह से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Dec 07, 2021, 04:56 PM IST

ashes

एंडरसन पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उन्हें पैर में दर्द की शिकायत के बाद बाहर किया गया है.

डीएनए हिंदी: इंग्लिश टीम ने 8 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिए 12 सदस्यीय टीम का चयन किया है. पहले टेस्ट के लिए टीम में जो रूट (कप्तान), स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, हसीब हमीद, जैक लीच, डेविड मलान, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड को जगह दी गई है. इंग्लैंड क्रिकेट ने कहा है कि टॉस के बाद फाइनल इलेवन की पुष्टि की जाएगी.


जेम्स एंडरसन बाहर

इस टीम में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी जेम्स एंडरसन का नाम नहीं है. एंडरसन पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उन्हें पैर में दर्द की शिकायत के बाद बाहर किया गया है. सीम-गेंदबाज क्रिस वोक्स उनका रिप्लेसमेंट बने हैं. तेज गेंदबाज मार्क वुड को टीम में शामिल किया गया है.

इंग्लैंड के लिए स्टार खिलाड़ी एंडरसन का बाहर होना बड़ा झटका साबित होगा. 39 वर्षीय एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 632 विकेट चटका चुके हैं. वह टेस्ट क्रिकेट के सबसे तेज विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं.

 

ये है शेड्यूल

पहला टेस्ट, 8-12 दिसंबर, ब्रिस्बेन, यूके समयानुसार 12 बजे

दूसरा टेस्ट, 16-20 दिसंबर, एडिलेड, 4 बजे

तीसरा टेस्ट, 25-30 दिसंबर, मेलबर्न, रात 11.30 बजे

चौथा टेस्ट, 4-9 जनवरी, सिडनी, रात 11.30 बजे

पांचवां टेस्ट, 14-18 जनवरी

ऑस्ट्रेलिया टीम में डेब्यू के लिए तैयार

वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दो मैचों के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर चुकी है. टीम ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी को जगह दी है. कैरी इस टेस्ट के जरिए डेब्यू करेंगे. कैरी टिम पेन का स्थान लेंगे.

30 वर्षीय कैरी व्हाइट बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 80 से अधिक मैच खेल चुके हैं. शेफील्ड शील्ड क्रिकेट के पिछले दो सत्रों में उनका औसत 50 से अधिक है.

पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चने, नाथन लियोन, माइकल नेसर, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर.

एशेज क्रिकेट इंग्लैंड टीम जेम्स एंडरसन