Ashes: जोश में होश खो बैठे बटलर, पहली बार हुए इस तरह आउट, देखें वीडियो

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Dec 20, 2021, 04:00 PM IST

jos buttler

झे रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क और नाथन ल्यॉन की घातक गेंदबाजी ने इंग्लिश टीम को 192 रन पर ढेर कर दिया.

डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में  ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक बार फिर अपना जलवा कायम रखा. इंग्लैंड को 275 रनों से शिकस्त देकर टीम ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. पांचवें दिन इंग्लिश टीम को जीत के लिए 386 रनों की दरकार थी. चौथे दिन तक इंग्लैंड के चार विकेट आउट हो चुके थे.

जैसे ही टीम पांचवें दिन मैदान पर उतरी  ऑस्ट्रेलिया की ओर से झे रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क और नाथन ल्यॉन की घातक गेंदबाजी ने इंग्लिश टीम को 192 रन पर ढेर कर दिया. इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एक अर्धशतक तक नहीं लगा सके. इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन क्रिस वोक्स ने बनाए. उन्होंने 44 रनों का योगदान दिया.

इस तरह आउट हुए बटलर
पांचवें दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे विकेटकीपर जोस बटलर क्रीज पर जमने की कोशिश में लगे थे. उन्होंने 206 गेंदें खेलीं और दो चौके लगाकर 26 रन बना चुके थे. 110 वें ओवर की आखिरी गेंद पर बटलर ने रिचर्डसन की गेंद को पॉइंट की ओर मोड़ा, इतने में उनका दायां पैर विकेट से टकरा गया.

बटलर को इस बात का इल्म भी नहीं था कि उनके पैर से टकरा कर गिल्लियां नीचे गिर गई हैं. बटलर ने दौड़ लगा दी लेकिन थोड़ी देर बाद जैसे ही ऑस्ट्रेलियाई फील्डर जश्न मनाने लगे तब जाकर उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ. बटलर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बटलर अपने फर्स्ट क्लास करियर की 193 ईनिंग्स में पहली बार हिटविकेट आउट हुए हैं.

रिचर्डसन की घातक गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया की ओर से झे रिचर्डसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 19.1 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए. वहीं मिचेल स्टार्क ने 27 ओवर में 43 रन देकर 2 विकेट निकाले. नाथन ल्यॉन को 2 और नेसर को एक विकेट मिला. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की स्टेंडिंग्स में दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है. टीम के पास 100 प्रतिशत अंक हैं.

जोस बटलर एशेज ऑस्ट्रेलिया वर्सेज इंग्लैंड झे रिचर्डसन क्रिकेट