Bihar Nikay Chunav: पहले चरण की 156 सीटों पर मतगणना जारी, 21,787 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Dec 20, 2022, 08:51 AM IST

 बिहार निकाय चुनाव के नतीजे

Bihar Nikay Chunav Result Live Updates: Bihar Nikay Chunav Result: बिहार निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए 18 दिसंबर को वोट डाले गए थे.

डीएनए हिंदी: बिहार निकाय चुनाव (Bihar Nikay Chunav) के पहले चरण के नतीजे आज घोषित हो जाएंगे. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से जारी है. राज्य के 37 जिलों की 156 नगर निकाय सीटों पर 18 दिसंबर को मतदान हुआ था. जिसमें 59.62 फीसदी मतदान हुआ था. पहले चरण में  21,787 उम्मीदवार चुनाव लड़ा. जिनकी किस्मत का फैसला आज होगा. राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना को लेकर सभी जिलों में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर रखी है.

राज्य के निकाय चुनाव के पहले चरण में 37 जिलों में बीते रविवार को मतदान हुआ था. इसमें पटना, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर, बक्सर, मंगेर और कैमूर जिले सहित 68 नगर परिषद और 88 नगर पंचायत सीटों के लिए मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद के पद के लिए चुनाव हुए हैं. पहले चरण में कुल पदों की संख्या 3,658 है. इसके अलावा 3,346 वार्ड पार्षद सीटों के लिए भी चुनाव हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- अनिल विज की मर्सडीज कार का शॉकर टूटा, हरियाणा के मंत्री की बाल-बाल बची जान  

नगर परिषद और नगर पंचायत में 12 मुख्य पार्षद चुने जाएंगे और उपमुख्य पार्षद चुने जाएंगे, शेष पार्षदों के परिणाम घोषित किए जाएंगे. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मतगणना केंद्रों पर 72 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ें- गहलोत-पायलट के बीच खत्म हुई सियासी दूरियां? राहुल ने दोनों नेताओं के साथ 2 घंटे की मीटिंग

जुलूस और नारेबाजी पर पाबंदी पर रोक
पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि मतगणना स्थलों के आसपास जुलूस, नारेबाजी और लाउडस्पीकर बजाने पर रोक है. मतगणना स्थल के अंदर प्रत्याशियों के निर्वाचन अभिकर्ता या गणना करने वाले अभिकर्ता को मोबाइल ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.