शाकाहारी लोगों के लिए Protein का बेस्ट सोर्स है लोबिया, मिलते हैं कई और फायदे

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 15, 2021, 11:04 AM IST

लोबिया में अंडे और दूध से भी ज्यादा मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. इसमें उच्च स्तर का आयरन होता है जो आपको एनीमिया से बचाता है.

डीएनए हिंदी: किडनी बीन्स यानी राजमा की तरह दिखने वाली बीन्स लोबिया (Black eyed Beans) के कई फायदे हैं. नॉर्थ इंडियन घरों में इसे दाल की तरह बनाया जाता है. शाकाहारी लोगों के लिए लोबिया प्रोटीन का बेस्ट सोर्स है. इसके साथ ही फाइबर से भरपूर होने के कारण यह वजन घटाने में भी काफी मददगार साबित होता है. आइए जानें लोबिया से होने वाले ऐसे ही कुछ फायदों के बारे में...

दूध और अंडे से भी ज्यादा पाया जाता है प्रोटीन

बता दें कि लोबिया में अंडे और दूध से भी ज्यादा मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है. हेल्थलाइन वेबसाइट के अनुसार, एक अंडे में (100 ग्राम) 13 g और दूध में (100 ग्राम)  3.4 g प्रोटीन पाया जाता है जबकि 100 ग्राम लोबिया में 24. g की मात्रा में प्रोटीन होता है. 

ये भी पढ़ें- 30 की उम्र के बाद डाइट में जरूर शामिल करें ये 5 चीजें

होते हैं ये फायदे 

होते हैं ये पोषक तत्व

एक कप पकी हुई लोबिया बीन्स (170 ग्राम) में 194 कैलोरी, 13 ग्राम प्रोटीन, 0.9 ग्राम फैट, 35 ग्राम कार्ब, 11 ग्राम फाइबर, दैनिक जरूरत का 88%  फोलेट,  50% कॉपर, 28% थियामिन, 23% आयरन, 21% फास्फोरस, 21% मैग्नीशियम, 20% जिंक, 10% पोटेशियम, 10% विटामिन बी 6, 8% सेलेनियम, 7% राइबोफ्लेविन पाया जाता है. 

ये भी पढ़ें- किडनी को नुकसान पहुंचाती हैं ये 5 चीजें, कॉफी भी है शामिल

इस तरह खा सकते हैं इसे

लोबिया, राजमा की तरह ही स्वादिष्ट होते हैं. आप चाहें तो इसे दाल की जगह रोटी या चावल के साथ खा सकते हैं. इसके अलावा आप लोबिया को स्प्राउट्स की तरह भी खा सकते हैं. लोबिया के बीजों को पीसकर इसकी कड़ी भी बनाई जाती है. साथ ही बीजों की चाट बनाकर भी खा सकते हैं.

लोबिया के फायदे शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का बेस्ट सोर्स लोबिया को कैसे बनाएं लोबिया के पोषक तत्व