डीएनए हिंदी: ब्राजील से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में एक 24 वर्षीय युवक अपने 67 वर्षीय पिता को पीठ पर लादकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है.
इस फोटो को खींचने वाले डॉक्टर ने तस्वीर के पीछे की कहानी को साझा करते हुए बताया, '24 वर्षीय तावी ने अपने 67 साल के पिता जो'ए को कोविड-19 वैक्सीन (Covid-19 Vaccination) दिलाने के लिए पीठ पर लादकर 12 घंटों का सफर तय किया है.'
डॉक्टर ने कहा कि टीकाकरण स्थल तक पहुंचने के लिए उन्हें घंटों जंगल से होकर गुजरना पड़ा. पिता वाहू की नजरें बेहद कमजोर हैं, उन्हें शायद ही कुछ भी दिखाई देता होगा. साथ ही मूत्र संबंधी पुरानी समस्याओं के कारण उन्हें चलने में भी बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है. यही वजह रही की तावी ने अपने पिता को छह घंटे का सफर तय कर टीकाकरण स्थल तक पहुंचा और टीका लगवाने के बाद वापस वैसे ही 6 घंटे का सफर तय करने के लिए निकल पड़ा.
डॉक्टर ने बताया कि तावी और वाहू जो'ए एक स्वदेशी समुदाय से आए हैं जिसके लगभग 325 सदस्य हैं. यह तस्वीर उनके रिश्ते का एक बहुत ही सुंदर प्रदर्शन है.
बता दें कि यह वायरल तस्वीर 2021 में ब्राजील में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत में ली गई थी. हालांकि डॉ सिमोस ने इसे 'नए साल की शुरुआत में सकारात्मक संदेश' भेजने के लिए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था तभी से यह फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है.
वहीं आधिकारिक आंकड़ों की बात करें तो ब्राजील में कोविड-19 से 853 लोगों की मौत हुई है जबकि यहां के लोगों का कहना है कि आंकड़ों से परे यह संख्या बहुत अधिक है. ब्राजील के एक एनजीओ एपिब के एक सर्वेक्षण में बताया गया है कि अकेले मार्च 2020 और मार्च 2021 के बीच ही 1,000 स्वदेशी लोगों की मौत हुई थी.