डीएनए हिंदी: भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने शुक्रवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप के सेमिफाइनल के लिए क्वालिफाई किया. पूर्व विश्व नंबर 1 ने शुक्रवार को ह्यूएलवा में मार्क कैलजॉव पर सीधे सेटों में प्रभावी जीत दर्ज की.
भारतीय खिलाड़ी ने डच शटलर मार्क को मात देने में महज 26 मिनट लगाए. क्वार्टफाइनल मुकाबले में श्रीकांत ने मार्क को 21-8, 21-7 से हराकर वर्ल्ड चैंपिनयनशिप में भारत के लिए मेडल पक्का कर लिया. यह पुरुष एकल में भारत का तीसरा पदक होगा. वह सेमिफाइनल में भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन का सामना कर सकते हैं.
12वीं वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम में 11-5 की बढ़त बना ली. पूरे मैच में वे तेज तर्रार दिखे. आखिरकार उन्होंने पहला गेम 21-8 से समाप्त किया. कैलजॉव ने दूसरे गेम में बढ़त लेने की कोशिश की. हालांकि श्रीकांत ने दूसरे गेम को 21-7 से जीतकर अपना दबदबा बनाए रखा.
इससे पहले दिन में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा. उन पर ताइवान की शटलर ताई त्ज़ु यिंग भारी पड़ीं. सीधे गेम में हारने के बाद सिंधु बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2021 से बाहर हो गईं.
ताई जू यिंग ने 42 मिनट तक चले मुकाबले में भारतीय शटलर को 21-17, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. सिंधु और ताई के बीच यह 20वां मैच था. ताइवान की शटलर अब दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु के खिलाफ 15 मैच जीत चुकी हैं.