Hardik Pandya से नाराज है बोर्ड? वापसी के सवाल पर भड़क गए सिलेक्टर चेतन शर्मा

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Feb 19, 2022, 11:53 PM IST

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की श्रीलंका सीरीज के लिए टीम में वापसी नहीं हुई है. रिपोर्ट्स में पंड्या से बोर्ड के नाराज होने की बात भी की जा रही है.

डीएनए हिंदी: हार्दिक पंड्या की श्रीलंका सीरीज के लिए टीम में वापसी नहीं हुई है. उनकी वापसी के सवाल पर मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा बुरी तरह नाराज हो गए थे. आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पंड्या की वापसी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने जो जवाब दिया है उससे ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं. पहले भी उड़ते-उड़ते ऐसी खबरें आई थीं कि बोर्ड और मैनेजमेंट पंड्या के एटीट्यूट से खासा नाराज है. रणजी टूर्नामेंट नहीं खेलने का उनका फैसला बोर्ड को पसंद नहीं आया है.

चेतन शर्मा क्यों भड़के हार्दिक के सवाल पर 
चेतन शर्मा ने आज श्रीलंका सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया और कप्तान रोहित शर्मा की तारीफों के पुल बांधे थे. इसी दौरान उनसे एक पत्रकार ने हार्दिक पंड्या के कमबैक से जुड़ा सवाल पूछा और वह बुरी तरह से नाराज हो गए थे. उन्होंने कहा कि आप उनसे ही जाकर पूछें कि उनकी वापसी क्यों नहीं हो रही है. आप उनसे जाकर पूछिए कि रणजी मैच क्यों नहीं खेल रहे हैं. टीम में शामिल नहीं करने के सवाल पर शर्मा इतना नाराज हो गए कि उन्होंने सीधे कहा कि मुझे अपना काम करना आता है और मेरे साथ 4 और लोग भी हैं. 

पढ़ें : IND vs WI, 3rd T20: विराट कोहली को मिला बायो बबल ब्रेक, नहीं खेलेंगे तीसरा टी-20
 
क्या पूरी तरह से फिट नहीं है हार्दिक? 

हार्दिक पंड्या फिलहाल रणजी नहीं खेल रहे हैं. चेतन शर्मा ने उनके चयन को लेकर स्पष्ट कहा है कि जब तक वह बतौर गेंदबाज पूरी तरह से फिट नहीं होंगे टीम में उनकी वापसी नहीं हो सकती है. रणजी नहीं खेलने के पीछे पंड्या ने तर्क दिया था कि वह सीमित ओवरों के गेम में वापसी के लिए फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं. 

घरेलू क्रिकेट को हल्के में लेना पड़ गया भारी 
बता दें कि अजिंक्य रहाणे को भी टेस्ट टीम में नहीं चुना गया है और वह रणजी खेल रहे हैं. टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे पृथ्वी शाह भी रणजी खेल रहे हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली पहले भी बोल चुके हैं कि रणजी और घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन राष्ट्रीय टीम में जगह पाने का रास्ता है. बोर्ड घरेलू टूर्नामेंट पर काफी ध्यान दे रहा है. ऐसा तो नहीं है कि पंड्या के रणजी नहीं खेलना का फैसला उन्हें भारी पड़ गया और मौजूदा हालत में वापसी करना खासा मुश्किल है, यह तो सभी जानते हैं. टीम इंडिया के पास इस वक्त विकल्पों की भरमार है. शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर,वेंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ी टीम में जगह बनाने के मजबूत दावेदार हैं. 

पढ़ें: टेस्ट में भी शुरू हुआ Rohit Sharma युग, श्रीलंका सीरीज के लिए उपकप्तान का नाम चौंकाने वाला 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें