पाकिस्तान दौरे से पहले इमोशनल हुए David Warner, सोशल मीडिया पर लिखा—बेटियों को अलविदा कहना...

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Feb 26, 2022, 10:15 AM IST

David warner with family

ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा 5 अप्रैल तक होगा. इसके बाद डेविड वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में हिस्सा लेने के लिए भारत जाएंगे.

डीएनए हिंदी: आखिरकार 24 साल के लंबे इंतजार के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे के लिए रवाना हो गई है. साल 1998 के बाद ये पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलियाई टीम पाक दौरा कर रही है. साल 2009 में लाहौर बम धमाके के बाद से पाकिस्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में अलग थलग पड़ गया था जिसके बाद अधिकतर टीमों ने कई साल तक वहां का दौरा नहीं किया.

हालांकि अब 24 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान की धरती पर खेलती नजर आएगी, जहां उसे 3 टेस्ट, 3 वनडे और एक टी-20 मैच में हिस्सा लेना है. लेकिन इस बीच, पाकिस्तान रवाना होने से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर काफी इमोशनल हो गए और उन्होंने अपनी बेटियों और पत्नी के नाम सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. 

दरअसल, विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सोशल मीाडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर की. उन्होंने अपने परिवार की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरी बेटियों को अलविदा कहना हमेशा मुश्किल होता है. हमने पिछले कुछ महीनों में बहुत मज़ा किया है, लेकिन अब एक बार फिर से काम पर लगना है, मैं आप सभी को बहुत याद करूंगा,' वॉर्नर के इस इमोशनल पोस्ट पर पत्नी कैंडिस ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कैंडिस ने लिखा, 'हम आपको फिर से खेलते हुए देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते, हम आपको याद करते हैं और आपसे प्यार करते हैं.'

 

ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा 5 अप्रैल तक होगा. पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद डेविड वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में हिस्सा लेने के लिए भारत जाएंगे. आईपीएल का आगामी सीजन 26 मार्च से शुरू होने वाला है. इस आईपीएल में वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए दिखेंगे. आईपीएल ऑक्शन में वॉर्नर को दिल्ली ने 6.25 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था.

ऑस्ट्रेलिया के पाकिस्तान दौरे का शेड्यूल
पहला टेस्ट: 4 से 8 मार्च, रावलपिंडी 
दूसरा टेस्ट: 12 से 16 मार्च, लाहौर 
तीसरा टेस्ट: 21 से 25 मार्च, लाहौर 
पहला वनडे: 29 मार्च, रावलपिंडी 
दूसरा वनडे: 31 मार्च, रावलपिंडी 
तीसरा वनडे: 2 अप्रैल, रावलपिंडी 
इकलौता टी20: 5 अप्रैल, रावलपिंडी 
इसके अलावा सभी छोटे फॉर्मेट वाले मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें- Wriddhiman Saha को धमकाने वाले पत्रकार पर बीसीसीआई सख्त, हो सकती है कार्रवाई

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

 

डेविड वॉर्नर पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया