FIFA World Cup Qatar 2022: BYJU's करेगा स्पोंसर, ट्विटर पर की घोषणा

| Updated: Mar 24, 2022, 10:36 PM IST

भारतीय एडुटेक कंपनी BYJU's ने फीफा विश्व कप कतर 2022 के लिए ऑफिशियली स्पॉन्सर के तौर पर ट्विटर पर घोषणा कर दी है.

डीएनए हिंदी: भारतीय एडुटेक कंपनी BYJU's ने आज यानी गुरुवार को फीफा विश्व कप कतर 2022 के लिए ऑफिशियली स्पॉन्सर के तौर पर ट्विटर पर घोषणा कर दी है. बता दें कि BYJU's भारतीय क्रिकेट टीम को भी स्पॉन्सर करती है और इस कंपनी का फुटबॉल के क्षेत्र में यह पहला बड़ा कदम है.

BYJU's  के इस कदम से क्या फायदा होगा?

FIFA World Cup Qatar 2022 को स्पॉन्सर करने से कंपनी को काफी मुनाफा होगा. माना जा रहा है कि इस स्पॉन्सर के जरिए कंपनी अन्य देशों में भी अपनी पहुंच बनाएगी और अपने डिजिटल एजुकेशन सिस्टम (Online Class) को और मजबूत कर पाएगी.

BYJU's के CEO का बयान

BYJU's के CEO बीजू रवींद्रन का कहना है कि "हम कतर में 2022 फीफा विश्व कप को स्पॉन्सर करने के लिए एक्साइटेड है. यह दुनिया का सबसे बड़ा सिंगल स्पोर्टिंग इवेंट है."

BYJU's की स्थापना कब हुई?

साल 2011 में बायजू रवींद्रन और दिव्या गोकुलनाथ ने की थी. दिसंबर 2021 में BYJU's की कीमत लगभग 22 बिलियन डॉलर आंकी गई थी. इस ऐप के साथ लगभग 115 मिलियन छात्र रजिस्टर्ड हैं.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
137 दिनों तक ईंधन के दाम में वृद्धि नहीं होने से देश की पेट्रोलियम कंपनियों को हुआ 19,000 करोड़ का नुकसान